Search

PM ने सांसदों के लिए 184 नए फ्लैटों का किया उद्घाटन, बोले-अब आनंद की नई धारा बहेगी

  • पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना
  • कुछ लोगों को कोसी में भी दिखेगा बिहार चुनाव
  • ओम बिरला बोले- 11 साल में बने 344 सांसद आवास, 46 करोड़ की हुई बचत
  • चारों टॉवर्स के नाम नदियों के नाम पर रखा

Lagatar Desk :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली स्थित बाबा खड़क सिंह मार्ग पर सांसदों के लिए नवनिर्मित 184 टाइप-VII बहुमंजिला फ्लैटों का उद्घाटन किया. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत सभी सांसद मौजूद रहे. 

 

चार नदियों के नाम पर रखे गए चार टावर्स के नाम

प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज मुझे संसद में अपने सहयोगियों के लिए इस रिहायशी कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन का अवसर मिला है. इन चार टॉवर्स के नाम भारत की चार महान नदियों कृष्णा, गोदावरी, कोसी और हुगली के नाम पर रखे गए हैं, जो करोड़ों लोगों को जीवन देती हैं. अब उनकी प्रेरणा से हमारे जन प्रतिनिधियों के जीवन में भी आनंद की नई धारा बहेगी.

 

पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों को परेशानी हो सकती है कि कोसी नदी पर एक टॉवर का नाम रखा गया है. उन्हें कोसी नदी नहीं, बल्कि बिहार का चुनाव नजर आएगा. लेकिन हमें यह समझना चाहिए कि नदियों के नामों की परंपरा देश की एकता के सूत्र में हमें बांधती है. 

 

11 वर्षों में लोस सांसदों के लिए रिकॉर्ड 344 नए आवास बनाए गए

वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से पिछले 11 वर्षों में लोकसभा सांसदों के लिए रिकॉर्ड 344 नए आवास बनाए गए हैं.  उन्होंने बताया कि आधुनिक तकनीक और उचित निगरानी से निर्माण कार्य तय समय में पूरा हुआ और करीब 46 करोड़ रुपये की बचत भी हुई है. बिरला ने कहा कि अब सभी लोकसभा सदस्यों के लिए पर्याप्त आवास उपलब्ध हो गए हैं. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp