Search

पीएम मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव का उद्घाटन किया, कहा, हम इतिहास बनते भी देख रहे हैं, हिस्सा भी बन रहे हैं

Ahmedabad  :   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अहमदाबाद में  देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित आजादी का अमृत महोत्सव का उद्घाटन किया. कहा कि जब दिल्ली से निकला तो बहुत अद्भुत संयोग हुआ. आज दिल्ली में बारिश हुई और गुजरात में इस कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है. हमारा सौभाग्य है कि हम इस ऐतिहासिक मौके का हिस्सा बन रहे हैं. देश के अलग-अलग हिस्से जो आजादी की लड़ाई के गवाह बने हैं, वहां जश्न जारी है. इसे भी पढ़ें : ममता">https://lagatar.in/mamta-banerjees-health-improves-special-observer-of-election-commission-will-visit-nandigram-today/36536/">ममता

बनर्जी के स्वास्थ्य में सुधार, चुनाव आयोग के स्पेशल ऑब्जर्वर आज नंदीग्राम जायेंगे   

बापू के चरणों में अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं

कहा कि हम इतिहास बनते भी देख रहे हैं और इतिहास का हिस्सा भी बन रहे है.  उन्होंने कहा, आज आजादी के अमृत महोत्सव का पहला दिन है.  अमृत महोत्सव, 15 अगस्त 2022 से 75 सप्ताह पूर्व शुरू हुआ है और 15 अगस्त 2023 तक चलेगा.  पीएम ने कहा, मैं इस पुण्य अवसर पर बापू के चरणों में अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं. मैं देश के स्वाधीनता संग्राम में अपने आपको आहूत करने वाले, देश को नेतृत्व देने वाली सभी महान विभूतियों के चरणों में नमन करता हूं, उनका कोटि-कोटि वंदन करता हूं. पीएम मोदी ने कहा कि गुलामी के दौर में करोड़ों लोगों ने आजादी की सुबह का वर्षों तक इंतजार किया. कहा कि इस महोत्सव के पांच स्तंभों पर जोर दिया गया, फ्रीडम स्ट्रगल-एक्शन-आइडिया जैसे स्तंभ शामिल हैं.  इतिहास साक्षी है किसी राष्ट्र का गौरव तभी जागृत रहता है, जब वो अपने इतिहास की परंपराओं से प्रेरणा लेता है. इसे भी पढ़ें :  भारत">https://lagatar.in/india-is-no-longer-a-democratic-country-rahul-gandhi-cited-freedom-house-and-v-democracy-report/36555/">भारत

लोकतांत्रिक देश नहीं रहा, राहुल गांधी ने फ्रीडम हाउस और वी-डेमोक्रेसी  की रिपोर्ट का हवाला दिया 

नेताजी सुभाष चंद्र बोस, पंडित नेहरू, बाबा साहेब  का नाम लिया

पीएम मोदी ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने अंडमान में जहां पहली आजाद सरकार बनाई, आज वहां भी जश्न हो रहा है. वहां के द्वीपों का नाम आजाद हिंद फौज के नाम पर ही रखा गया है. पीएम मोदी ने कहा कि हमें अपने संविधान, लोकतांत्रिक परंपराओं पर गर्व है.     नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने कहा था कि हमें सिर्फ ब्रिटिश साम्राज्यवाद नहीं, बल्कि वैश्विक साम्राज्यवाद के खिलाफ है. दुनिया आज भारत की आत्मनिर्भरता का लाभ उठा रही है, हम हर किसी को वैक्सीन दे रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि पंडित नेहरू, बाबा साहेब अंबेडकर, मौलाना आजाद, सरदार पटेल के सपनों के भारत को बनाने के लिए हम आगे बढ़ रहे हैं. देश के इतिहास में ऐसे कई संघर्ष हैं, जिनका नाम आज नहीं लिया जाता है लेकिन हर किसी का अपना एक महत्व रहा है.

आजादी के अमृत महोत्सव की एक वेबसाइट लॉन्च

इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में आजादी के अमृत महोत्सव की एक वेबसाइट लॉन्च की, साथ ही कार्यक्रम स्थल में एक बड़े चरखे का भी अनावरण किया गया. पीएम अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से एक पदयात्रा ( स्वतंत्रता मार्च ) को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंग.  इस पदयात्रा में 81 लोग शामिाल होंगे.  यह पदयात्रा नवसारी के दांडी तक जायेगी.  लगभग 241 मील की यह यात्रा पांच अप्रैल को समाप्त होगी.

देश के गौरवशाली इतिहास में 12 मार्च को विशेष दर्जा हासिल है

पीएम मोदी ने गुरुवार को अपने एक ट्विट में कहा था कि भारत के गौरवशाली इतिहास में 12 मार्च एक विशेष दिन है.  वर्ष 1930 में इसी दिन महात्मा गांधी के नेतृत्व में दांडी यात्रा की शुरुआत हुई थी.बता दें कि आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला है. इसे भी पढ़ें : प्रकाश">https://lagatar.in/prakash-javadekar-brainstorms-on-it-rules-2021-with-digital-news-publishers-association/36526/">प्रकाश

जावड़ेकर ने डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स एसोसिएशन के साथ आईटी नियम 2021 पर मंथन किया

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp