Search

प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में Z-Morh टनल का उद्घाटन किया

Jammu/Kashmir : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल 6.4 किलोमीटर लंबी Z-Morh (जेड मोड़) टनल का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला, LG मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे. खबरों के अनुसार इस परियोजना का निर्माण 2,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से हुआ है. इस परियोजना में 6.4 किलोमीटर लंबी सोनमर्ग मुख्य सुरंग, एक निकास सुरंग और पहुंच मार्ग शामिल हैं. कहा जा रहा है कि समुद्र तल से 8,650 फीट की ऊंचाई पर स्थित इस पुल(टनल) से लेह के रास्ते श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच सभी मौसम में संपर्क बना रहेगा. इस टनल के माध्यम से लद्दाख क्षेत्र में सुरक्षित पहुंच सुनिश्चित होगी.

आपातकालीन स्थिति के लिए 7.5 मीटर चौड़ा समानांतर मार्ग बनाया गया है

पीएम मोदी के आगमन से पहले उनकी सुरक्षा टीम ने, जिसमें एसपीजी के अधिकारी शामिल हैं, उद्घाटन स्थल पर जिम्मेदारी संभाल ली थी. संवेदनशील स्थानों पर शार्पशूटर्स तैनात किये थे और ड्रोन के माध्यम से हवाई व तकनीकी निगरानी की जा रही थी. सोनमर्ग और गगनगीर को जोड़ने वाली यह टनल 8,650 फीट की ऊंचाई पर स्थित इस टनल में आपातकालीन स्थिति के लिए 7.5 मीटर चौड़ा समानांतर मार्ग बनाया गया है.

Z-Morh सुरंग में इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लगाया गया है

जानकारी के अनुसार Z-Morh सुरंग में इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लगाया गया है. यह ट्रैफिक को नियंत्रित करने में कारगर होगा. डेडिकेटेड एस्केप टनल के जरिए ट्रैफिक को सुगम बनाया गया है. जेड मोड़ सुरंग सोनमर्ग पर्यटन नगरी को हर मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान करेगी. इस परियोजना के निर्माण कार्य के दौरान निकलने वाले मलबे का इस्तेमाल सड़क किनारे की सुविधाओं और क्षेत्र के विकास के संदर्भ में किया गया है. नेशनल हाईवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (NHIDCL) ने इस टनल को इंजीनियरिंग का चमत्कार और क्षेत्र के लिए गेम चेंजर करार दिया है.

सुरक्षाबलों द्वारा घाटी में सिक्योरिटी बढ़ा दी गयी  

पीएम मोदी के कश्मीर दौरे को देखते हुए सुरक्षाबलों द्वारा घाटी में सिक्योरिटी बढ़ा दी गयी है. अधिकारियों के अनुसार संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गयी है, प्रमुख चौराहों पर दर्जनों चेकप्वाइंट बना कर वाहनों की गहन जांच की जा रही है. नियमित गश्त लगाई जा रही है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp