नरेंद्र मोदी चीन के फायदे के लिए काम कर रहे हैं। इसकी गवाही आंकड़े देते हैं।
चीन 2024-25 में भारत को करीब 101 अरब डॉलर का सामान बेचेगा। ये सामान चीन की धरती पर बन रहा है और भारत में बेचा जा रहा है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक सामान, किसानों के लिए खाद, दवाइयों के लिए कच्चा माल, फोन,… — Congress (@INCIndia) February">https://twitter.com/INCIndia/status/1894675192997466504?ref_src=twsrc%5Etfw">February
26, 2025
पीएम मोदी चीन के फायदे के लिए काम कर रहे हैं... हर मोर्चे पर फेल हैं... कांग्रेस पार्टी ने एक्स पर पोस्ट किया...

NewDelhi : पीएम नरेंद्र मोदी चीन के फायदे के लिए काम कर रहे हैं. मोदी हर मोर्चे पर फेल हैं. इसकी गवाही आंकड़े देते हैं. कांग्रेस पार्टी ने एक्स पर कहा है कि चीन 2024-25 में भारत को लगभग 101 अरब डॉलर का सामान बेचेगा. ये सामान चीन की धरती पर बन रहे है. इनमें इलेक्ट्रॉनिक सामान, किसानों के लिए खाद, दवाइयों के लिए कच्चा माल, फोन, कंप्यूटर, प्लास्टिक से जुड़े सामान और जरूरत की हर छोटी-बड़ी चीज शामिल है. जिसे भारत में बेचा जा रहा है. लिखा कि आप कह सकते हैं... चीन अपने सामानों की वजह से हमारे घरों में घुसा हुआ है. और यह सब इसलिए है क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है...
Leave a Comment