New Delhi : प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति बीआर गवई पर हुए हमले की निंदा की है. पीएम ने कहा कि उन्होंने CJI बीआर गवई से बात की. एक्स पर पोस्ट कर कहा, आज सुप्रीम कोर्ट परिसर में उन पर(CJI) हुए हमले से हर भारतीय आक्रोशित है.
PM Modi says, "Spoke to Chief Justice of India, Justice BR Gavai Ji. The attack on him earlier today in the Supreme Court premises has angered every Indian. There is no place for such reprehensible acts in our society. It is utterly condemnable. I appreciated the calm displayed… pic.twitter.com/79XjOyx7oh
— ANI (@ANI) October 6, 2025
Statement of CPP Chairperson Smt. Sonia Gandhi Ji
— Congress (@INCIndia) October 6, 2025
No words are adequate to condemn the attack on the Honourable Chief Justice of India in the Supreme Court itself. It is an assault not just on him, but on our Constitution as well.
Chief Justice Gavai has been very gracious… pic.twitter.com/3FgEk2q5gV
An attempt to attack the Hon’ble Chief Justice of India in the Supreme Court today is unprecedented, shameful and abhorrent. It is an attack on the dignity of our Judiciary and the rule of law.
— Mallikarjun Kharge (@kharge) October 6, 2025
When a sitting Chief Justice who rose to the nation’s highest judicial office through…
पीएम मोदी ने लिखा, हमारे समाज में इस तरह के निंदनीय कृत्यों के लिए कोई जगह नहीं है. यह पूरी तरह से निंदनीय है. मैं ऐसी स्थिति में न्यायमूर्ति गवई द्वारा प्रदर्शित धैर्य की सराहना करता हूं. यह न्याय के मूल्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और हमारे संविधान की भावना को मजबूत करने को दर्शाता है.
कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने कहा कि प्रधान न्यायाधीश पर हमला’ सिर्फ उनपर नहीं, बल्कि संविधान पर भी हमला है. उन्होंने कहा कि भारत के सीजेआई पर हुए हमले की निंदा करने के लिए कोई भी शब्द पर्याप्त नहीं हैं. यह न केवल उनपर बल्कि हमारे संविधान पर भी हमला है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, आज उच्चतम न्यायालय में भारत के प्रधान न्यायाधीश पर हमले का प्रयास शर्मनाक और घृणित है. मल्लिकार्जुन खरगे ने इसे न्यायपालिका की गरिमा और कानून के शासन पर हमला बताया.
द्रमुक नेता और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने कहा, ‘प्रधान न्यायाधीश के खिलाफ शर्मनाक कृत्य हुआ है. श्री गवई पर हमला भारत के लोकतंत्र के सर्वोच्च न्यायिक कार्यालय पर हमला है. इसकी कड़ी निंदा होनी चाहिए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment