Search

पीएम मोदी, खड़गे, सोनिया गांधी ने CJI बीआर गवई पर हुए हमले की निंदा की, घटना को शर्मनाक करार दिया

 New Delhi : प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति बीआर गवई पर हुए हमले की निंदा की है. पीएम ने कहा कि उन्होंने CJI  बीआर गवई से बात की.  एक्स पर पोस्ट कर कहा, आज सुप्रीम कोर्ट परिसर में उन पर(CJI) हुए हमले से हर भारतीय आक्रोशित है.

 

 

 

 

पीएम मोदी ने लिखा, हमारे समाज में इस तरह के निंदनीय कृत्यों के लिए कोई जगह नहीं है.  यह पूरी तरह से निंदनीय है. मैं ऐसी स्थिति में न्यायमूर्ति गवई द्वारा प्रदर्शित धैर्य की सराहना करता हूं. यह न्याय के मूल्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और हमारे संविधान की भावना को मजबूत करने को दर्शाता है. 

 

कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने कहा कि प्रधान न्यायाधीश पर हमला’ सिर्फ उनपर नहीं, बल्कि संविधान पर भी हमला है. उन्होंने कहा कि भारत के सीजेआई पर हुए हमले की निंदा करने के लिए कोई भी शब्द पर्याप्त नहीं हैं.  यह न केवल उनपर बल्कि हमारे संविधान पर भी हमला है.  

 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, आज उच्चतम न्यायालय में भारत के प्रधान न्यायाधीश पर हमले का प्रयास शर्मनाक और घृणित है.  मल्लिकार्जुन खरगे ने इसे  न्यायपालिका की गरिमा और कानून के शासन पर हमला बताया.  

 


द्रमुक नेता और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने कहा, ‘प्रधान न्यायाधीश के खिलाफ शर्मनाक कृत्य हुआ है. श्री गवई पर हमला भारत के  लोकतंत्र के सर्वोच्च न्यायिक कार्यालय पर हमला है.  इसकी कड़ी निंदा होनी चाहिए. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp