Search

पीएम मोदी भाजपा संसदीय दल की बैठक में सांसदों पर वंशवाद को लेकर बरसे, कश्मीर फाइल्स फिल्म का जिक्र किया

 NewDelhi : भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी आज पार्टी सांसदों पर वंशवाद को लेकर बरसे. पीएम ने साफ किया कि विधानसभा चुनाव में उनके कहने पर ही सांसदों के परिजनों को टिकट नहीं दिया गया है. खबर है कि पीएम ने बैठक मेंकश्मीर फाइल्स फिल्म का भी जिक्र किया. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि पीएम मोदी ने भाजपा संसदीय दल की बैठक में कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर कहा कि कैसे इस फिल्म के जरिए सच को बाहर लाया गया है. पीएम ने कहा कि कैसे सत्य को दबाने के लिए एक इकोसिस्टम काम करता है.

पीएम नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया गया

जान लें कि पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भजापा के शानदार प्रदर्शन पर आज पार्टी के संसदीय दल की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया गया. खबर है कि बैठक में पीएम ने वंशवाद पर भाजपा सांसदों को खरी-खोटी सुनाई.  कहा कि विधानसभा चुनावों में भाजपा सांसदों के बच्चों को उनके कहने पर ही टिकट नहीं दिये गये हैं. बता दें कि प्रयागराज से भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी अपने बेटे के लिए लखनऊ से टिकट मांग रही थीं लेकिन मिला नहीं.

पार्टी में वंशवाद को बढ़ावा नहीं दिया जायेगा

सूत्रों के अनुसार, पीएम ने अपने भाषण में साफ किया कि पार्टी में वंशवाद को बढ़ावा नहीं दिया जायेगा. उन्होंने सांसदों को कहा कि परिवारवाद की राजनीति नहीं चलेगी. पीएम ने कहा कि सांसदों के बच्चों को विधानसभा चुनावों में मेरे कहने पर टिकट नहीं दिया गया है. हम वंशवाद की राजनीति के खिलाफ हैं. साथ ही पीएम मोदी ने बैठक में यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने के ऑपरेशन गंगा के बारे में भी जानकारी दी.    बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अर्जुन मेघवाल, नितिन गडकरी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य सांसद मौजूद थे

कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर एक जमात बौखला गयी है

पीएम ने कहा, देश में इन दिनों कश्मीर फाइल्स फिल्म की चर्चा चल रही है और जो लोग हमेशा फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन के झंडे लेकर घूमते हैं, वह पूरी जमात पिछले पांच छह दिन से बौखला गयी है. इस फिल्म की तथ्यों और आर्ट के आधार पर विवेचना करने के बजाय इसको डिसक्रेडिट करने के लिए पूरी मुहिम चलाई जा रही है. आपने यह देखा होगा. उसको जो सत्य लगा, उसने उसे दिखाने की कोशिश की. लेकिन उस सत्य को न समझने की तैयारी है, न स्वीकारने की तैयारी है. न ही दुनिया इसको देखे, यह उनको मंजूर है. पिछले पांच-छह दिन से  षडयंत्र चल रहा है.. मेरा विषय यह फिल्म नहीं है, मेरा विषय है कि जो सत्य है उसे देश के सामने लाना देश की भलाई के लिए होता है. उसके कई पहलू हो सकते हैं. किसी को एक चीज नजर आ सकती है, किसी को दूसरी. इसे भी पढ़ें : हिजाब">https://lagatar.in/hijab-controversy-hijab-is-not-allowed-in-schools-and-colleges-karnataka-high-court-dismisses-the-petition/">हिजाब

विवाद : स्कूल-कॉलेजों में हिजाब पहनने की इजाजत नहीं, कर्नाटक हाईकोर्ट ने याचिका की खारिज

लता मंगेशकर को दी गयी श्रद्धांजलि

इससे पहले पीएम मोदी और जेपी नड्डा का माला पहनाकर स्वागत किया गया. इसके बाद लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी गयी. इस क्रम में यूक्रेन में मारे गये भारतीय छात्र और शिवामोगा में आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या को लेकर मौन भी रखा गया. जानकारी के अनुसार संसदीय दल की बैठक में भाजपा पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा करेगी. पिछली बैठक 21 दिसंबर को हुई थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे. इसे भी पढ़ें :  यूपी">https://lagatar.in/ups-famous-ips-officer-amitabh-thakur-gets-bail-from-allahabad-high-court/">यूपी

के चर्चित आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को इलाहाबाद उच्च न्यायालय से मिली जमानत

पंजाब को छोड़कर भाजपा ने सभी राज्यों में अच्छा प्रदर्शन किया

उस समय उन्होंने संसद में सांसदों की उपस्थिति पर चिंता जताते हुए आगाह किया था कि जब तक वे खुद को बदल नहीं लेते, तब तक बदलाव नहीं हो सकता है. 10 मार्च को पांच राज्यों- उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित हुए हैं, जिनमें पंजाब को छोड़कर भाजपा ने सभी राज्यों में अच्छा प्रदर्शन किया है. पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का भी कोई फायदा भाजपा को नहीं मिला है. बाकी राज्यों में पार्टी का अच्छा प्रदर्शन रहा. यूपी में तो भाजपा ने एतिहास रच दिया. 37 साल बाद किसी पार्टी की सरकार रिपीट हुई है. इससे पहले आखिरी बार 1985 में कांग्रेस ने सत्ता में दोबारा वापसी की थी. इसे भी पढ़ें :  यूक्रेन">https://lagatar.in/30000-nato-soldiers-200-fighter-jets-are-doing-military-exercises-in-norway-near-the-russian-border-in-the-midst-of-the-ukraine-war/">यूक्रेन

वॉर के बीच रूस की सीमा के पास नार्वे में नाटो के 30 हजार सैनिक, 200 फाइटर जेट कर रहे सैन्य अभ्यास

21 मार्च को योगी ले सकते हैं शपथ

बताया जा रहा है कि 20 मार्च को यूपी में भाजपा विधानमंडल दल की बैठक हो सकती है. बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा. इस दौरान पर्यवेक्षक के तौर पर गृहमंत्री अमित शाह और रघुवर दास भी वहां मौजूद रहेंगे. योगी आदित्यनाथ 21 मार्च को शपथ ले सकते हैं.

पुष्कर सिंह धामी और मदन कौशिक दिल्ली तलब

खबर है कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को दिल्ली बुलाया है. वहां उत्तराखंड की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा होगी. माना जा रहा है कि बैठक में सीएम के चेहरे और नयी कैबिनेट पर भी चर्चा हो सकती है. धामी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महासचिव बीएल संतोष और गृह मंत्री अमित शाह, पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी से मुलाकात करेंगे.

मणिपुर में सरकार के गठन को लेकर होगी चर्चा

जानकारी हे कि पार्टी हाईकमान ने मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष समेत सभी वरिष्ठ नेताओ को दिल्ली बुलाया है. अमित शाह, जेपी नड्डा, बीएल संतोष इन नेताओं के साथ बैठक करेंगे. बैठक में मणिपुर में सीएम चेहरे पर चर्चा होगी.
Follow us on WhatsApp