New Delhi : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जमा खर्च जारी है. इसी बीच इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा ने एक ऐसा बयान दे दिया है कि कांग्रेस बैकफुट पर आ गयी है. कांग्रेस ने पित्रोदा के बयान से खुद को पूरी तरह से अलग कर लिया है. दरअसल, पित्रोदा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पूर्वी भारत के लोगों की तुलना चीनी और दक्षिण भारत के लोगों की तुलना अफ्रीकी लोगों से करते दिख रहे हैं. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
“People in east look like Chinese, in South look like Africans…”: Sam Pitroda stokes new controversy
Read @ANI Story | https://t.co/HY8r7lVhZR#SamPitroda #Congress pic.twitter.com/MV9l0ApjGH
— ANI Digital (@ani_digital) May 8, 2024
Congress considers Droupadi Murmu an ‘African’; because of skin colour they tried to defeat her: PM Modi on Pitroda comments
Edited video is available on PTI Videos (https://t.co/L2D7HH309u) #PTINewsAlerts #PTIVideos @PTI_News pic.twitter.com/9RDBnnqVsb
— PTI News Alerts (@PTI_NewsAlerts) May 8, 2024
#WATCH | Addressing a public gathering in Warangal, Telangana, PM Modi says “…’Shehzade aapko jawaab dena padega’. My country will not tolerate the disrespect of my countrymen on the basis of their skin colour and Modi will never tolerate this…” pic.twitter.com/e22GgRbctj
— ANI (@ANI) May 8, 2024
सैम पित्रोदा की अस्वीकार्य उपमाओं पर मेरा बयान https://t.co/wr8zRSlNX9 pic.twitter.com/G0K7TY3CgQ
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) May 8, 2024
वीडियो में सैम पित्रोदा कहते हैं कि भारत एक अत्यंत विविधता भरा देश है, जहां पूर्वी भारत में रहने वाले लोग चीन के लोगों जैसे, पश्चिम में रहने वाले अरब जैसे, उत्तर भारत में रहने वाले श्वेतों की तरह और दक्षिण में रहने वाले अफ्रीकी लोगों की तरह दिखते हैं. लेकिन इससे फर्क नहीं पड़ता. हम सभी भाई-बहन हैं.
चमड़ी के रंग के आधार पर देश के लोगों का अपमान किया गया
प्रधानमंत्री मोदी ने आज बुधवार को पित्रोदा के इस विवादित बयान पर राहुल गांधी पर करारा हमला बोला. उन्होंने तेलंगाना में एक रैली में कहा कि अमेरिका में बैठे शहजादे के अंकल ने नया राज खोला है. बताया कि काले दिखने वाले लोग अफ्रीकी होते हैं. मैं बहुत गुस्से में हूं क्योंकि आज उन लोगों ने भारतीयों को इतनी बड़ी गाली दी है. कहा कि चमड़ी के रंग के आधार पर देश के लोगों का अपमान किया गया है. चमड़ी का रंग कोई भी हो, हम तो श्रीकृष्ण की पूजा करने वाले लोग हैं.
आदिवासी बेटी को हराने के लिए ये लोग मैदान में क्यों उतरे थे
पीएम मोदी ने कहा, मैं सोच रहा था कि द्रौपदी (मुर्मू)जी आदिवासी समाज की प्रतिष्ठित बेटी हैं. जब उनको हम राष्ट्रपति बना रहे हैं, तो कांग्रेस उन्हें हराने के लिए इतनी मेहनत क्यों कर रही है. मुझे तब समझ नहीं आ रहा था. मुझे लगता था कि शहजादे का दिमाग ही ऐसा है. लेकिन मुझे आज पता चला कि मुर्मू जो आदिवासी बेटी हैं, उनको हराने के लिए ये लोग मैदान में क्यों उतरे थे.
विपक्षी पार्टी का मुखौटा उतरता जा रहा है : भाजपा
भाजपा ने पित्रोदा की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव आगे बढ़ रहा है, विपक्षी पार्टी का मुखौटा उतरता जा रहा है. पार्टी ने दावा किया कि पित्रोदा की नस्ली टिप्पणियों ने देश को नस्ल, धर्म और जाति के आधार पर बांटने की कांग्रेस की कोशिश को उजागर किया है. भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर और सुधांशु त्रिवेदी ने दावा किया कि पित्रोदा ने भारत के उस विचार को उजागर किया है जिस पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी जैसे कांग्रेस के बड़े नेता विश्वास करते हैं. चन्द्रशेखर ने कहा कि पित्रोदा राहुल गांधी के सलाहकार रहे हैं और गांधी ने अपनी विदेश यात्राओं के दौरान अक्सर भारतीय लोकतंत्र और देश की संस्थाओं की आलोचना की है.
सैम पित्रोदा का बयान अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य है
बात बिगड़ते देख सैम पित्रोदा के बयान से कांग्रेस ने खुद को पूरी तरह से अलग कर लिया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा कि सैम पित्रोदा ने एक पॉडकास्ट में भारत की विविधता को दर्शाने के लिए जो तुलना की है, वह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य है. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इन उपमाओं से खुद को पूरी तरह अलग करती है. इससे पहले भी अमेरिका में लगने वाले विरासत टैक्स का भारत के संदर्भ में जिक्र कर विवाद पैदा कर दिया था. कांग्रेस ने उस समय भी पित्रोदा के बयान से पल्ला झाड़ लिया था.
Leave a Reply