खुलने के बाद बढ़ते गये गैस के दाम और कम होती गयी सब्सिडी
पीएम मोदी ने देश के नाम दिया संदेश
पीएम मोदी ने देश के नाम संदेश देते हुए कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए दोनो डोज काफी जरूरी है. दोनों डोज लेने के बाद ही कोरोना से बचा जा सकता है. वैक्सीन के बाद भी सावधानी बरतने की जरूरत है, लोगों को मास्क पहना होगा.भारत का यह टीकाकरण अभियान काफी बड़ा है. टीकाकरण का यह अभियान भारत में सामर्ध्य को दिखाता है.टीकाकरण के दौरान धैर्य की जरूरत
टीकाकरण के दौरान भी काफी धैर्य रखने की जरूरत है. विदेशी वैक्सीन की तुलना में देसी वैक्सीन काफी सस्ती है. और भारत की वैक्सीन का जो अफवाह उड़ाया जा रहा है वो काफी गलत है. क्यों कि बच्चों की 60 फीसदी वैक्सीन या टीका भारत में ही बनता है. इस लिए वैक्सीन को लेकर उड़ रही अफवाहों से बचने की जरूरत है.देश की वैक्सीन परिस्थितियों के अनुकूल है
देश की वैक्सीन परिस्थितिय़ों के अनुकूल है. कोरोना के खिलाफ लड़ाई देश आत्मनिर्भरता से लड़ रहा है. कोरोना के कारण बीमार बच्चों से उनकी मां मिल भी नहीं पाती थी. पिता से संतान को दूर रखा जाता था. जो इस काल में छोड़ कर चले जाते थे उन्हे परंपरा से विदाई भी नहीं दी जा सकती थी. कोरोना के समय कई साथी जो अस्पताल में काम कर रहे थे वो कई दिनों तक अपने घर भी नहीं पहुंच पा रहे थे. बीमारी के दिनों को याद कर मन काफी सिहर जाता है. कई साथी अस्पताल से कभी घर नहीं लौट पाये है. स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोगों ने अपने जीवन की कुर्बानी दी है.दो वैक्सीन को मिली है मंजूरी
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में दो टीकों के इस्तेमाल की मंजूरी मिली है. इनमें सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को मंजूरी मिली है. आज पूरे देश में वैक्सीन को लेकर अभियान की शुरूआत की गयी है. इसे भी पढ़ें -जामताड़ा:">https://lagatar.in/jamtara-two-bikes-collide-face-to-face-on-govindpur-sahibganj-highway-three-injured/18251/">जामताड़ा:गोविंदपुर साहिबगंज हाईवे पर दो बाइक की आमने-सामने भिडंत, तीन घायल
एक केंद्र में 100 लोगों को लगाया जायेगा टीका
देशभर में कुल 3,006 केंद्रों में टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई. आज एक केंद्र पर 100 लोगों को टीका लगाने की तैयारी है. पहले चरण में सरकारी और निजी क्षेत्र के स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगाया जायेगा. यह अभियान प्रतिदिन सुबह 9 से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा. इसे भी पढ़ें -बेरमो:">https://lagatar.in/bermo-unique-competition-takes-place-in-kasmar-winner-gets-year-round-farming-opportunity/18243/">बेरमो:कसमार में होती है अनोखी प्रतियोगिता, विजेता को मिलती है सालभर खेती का अवसर

Leave a Comment