Search

पीएम मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन-अर्बन 2.0 का शुभारंभ किया, 500 शहरों में वेस्ट मैनेजमेंट को मजबूत करने की कवायद

NewDelhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Swachh Bharat Mission आज शुक्रवार को स्वच्छ भारत मिशन-अर्बन 2.0 (Swachh Bharat Mission) का शुभारंभ किया. खबर है कि इस योजना के तहत देश के पांच सौ शहरों में वेस्ट मैनेजमेंट को मजबूत करने, पीने के पानी की सुविधा को बेहतर करने का काम किया जायेगा. पीएम मोदी ने इस योजना को लॉन्च करते हुए याद दिलाया कि देशभर में शौचालयों का निर्माण कर, सफाई अभियान चलाकर देश ने स्वच्छ भारत मिशन का पहला चरण पूरा किया. इसे भी पढ़ें : 68">https://lagatar.in/after-68-years-air-india-in-tata-groups-bag-won-the-bid-by-paying-the-highest-price/">68

साल बाद टाटा ग्रुप की झोली में एयर इंडिया, सबसे ज्यादा कीमत लगाकर जीती बोली

हमारा लक्ष्य शहरों को कचरा मुक्त बनाना है

कहा कि अब हमारा लक्ष्य शहरों को कचरा मुक्त बनाना है. पीएम ने कहा कि अमृत मिशन भी इसके साथ काम करेगा. कहा कि स्वच्छता अभियान को मज़बूती देने का बीड़ा हमारी आज की पीढ़ी ने उठाया हुआ है.  टॉफी के रैपर अब जमीन पर नहीं फेंके जाते, बल्कि पॉकेट में रखे जाते हैं देश ने स्वच्छ भारत मिशन के माध्यम से जो हासिल किया, वह भरोसा देता है कि हर भारतवासी अपने कर्तव्यों के लिए संवेदनशील है. हमारे सफाईकर्मी सच्चे अर्थ में इस अभियान के महानायक हैं, कोरोना काल में भी उन्होंने अपना काम पूरा किया. इसे भी पढ़ें : किसानों">https://lagatar.in/farmers-asked-permission-to-protest-at-jantar-mantar-sc-said-you-are-strangling-the-city-should-people-stop-business/">किसानों

ने जंतर मंतर पर प्रदर्शन की इजाजत मांगी, मिली फटकार, SC ने कहा, आप शहर का गला घोंट रहे हैं, क्या लोग बिजनेस बंद कर दें?

हमें सुनिश्चित करना है कि सीवेज और सेप्टिक मैनेजमेंट बढ़े

सभी शहरों के मेयर, कमिश्नर और अन्य अफसर इस काम को मिशन के तौर पर लेने का आग्रह करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इससे सीधा फायदा ज़मीनी स्तर पर होगा. कहा कि अब लोग घरों में ही गीले और सूखे कचरे को अलग रख रहे हैं, दूसरे लोगों को जागरुक भी कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल में भले ही कुछ सुस्ती आयी हो, लेकिन हर राज्य, जिला, शहर, गांव के प्रशासन को फिर से जाग जाना चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि हमें सुनिश्चित करना है कि सीवेज और सेप्टिक मैनेजमेंट बढ़े शहर Water secure cities बने और हमारी नदियों में कहीं पर भी कोई गंदा नाला न गिरे. इसे भी पढ़ें :  नटवर">https://lagatar.in/former-external-affairs-minister-natwar-singhs-direct-attack-sonia-rahul-and-priyanka-responsible-for-the-condition-of-congress/">नटवर

सिंह का सीधा हमला, कांग्रेस की हालत के लिए सोनिया, राहुल और प्रियंका जिम्मेदार,कांग्रेस भाजपा को हरा नहीं सकती!  

 गांधी  जयंती के एक दिन पहले हम यह काम कर रहे हैं

कहा कि महात्मा गांधी की जयंती के एक दिन पहले हम यह काम कर रहे हैं.   संबोधन के क्रम में पीएम मोदी ने कहा कि बाबा साहेब असमानता दूर करने का बहुत बड़ा माध्यम शहरी विकास को मानते थे. स्वच्छ भारत मिशन और मिशन अमृत का अगला चरण, बाबा साहेब के सपनों को पूरा करने की दिशा में भी एक अहम कदम है. बेहतर जीवन की आकांक्षा में गांवों से बहुत से लोग शहरों की तरफ आते हैं. हम जानते हैं कि उन्हें रोजगार तो मिल जाता है लेकिन उनका जीवन स्तर गांवों से भी मुश्किल स्थिति में रहता है. जान लें कि  स्वच्छ भारत अभियान-अर्बन 2.0, अमृत 2.0 के तहत देश के अलग-अलग शहरों में साफ पानी, वेस्ट मैनेजमेंट, कचरा मुक्त शहर समेत अन्य क्षेत्रों में निवेश किया जायेगा. लगभग 500 शहरों, 4000 कस्बों में इस तरह की सुविधा को अलग मुकाम दिया जायेगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp