मैं इस बात से बहुत खुश होता हूं कि स्वच्छता अभियान को मजबूती देने का बीड़ा हमारी आज की पीढ़ी ने उठाया हुआ है।
टॉफी के रैपर अब जमीन पर नहीं फेंके जाते, बल्कि पॉकेट में रखे जाते हैं। छोटे-छोटे बच्चे, अब बड़ों को टोकते हैं कि गंदगी मत करिए: PM @narendramodi">https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw">@narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) October">https://twitter.com/PMOIndia/status/1443831977048567809?ref_src=twsrc%5Etfw">October
1, 2021
इसे भी पढ़ें : 68">https://lagatar.in/after-68-years-air-india-in-tata-groups-bag-won-the-bid-by-paying-the-highest-price/">68देश में शहरों के विकास के लिए आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी लगातार बढ़ रहा है। अभी अगस्त के महीने में ही देश ने National Automobile Scrappage Policy लॉन्च की है। ये नई स्क्रैपिंग पॉलिसी, Waste to Wealth के अभियान को, सर्कुलर इकॉनॉमी को और मजबूती देती है: PM @narendramodi
">https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw">@narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) October">https://twitter.com/PMOIndia/status/1443834073961533440?ref_src=twsrc%5Etfw">October
1, 2021
साल बाद टाटा ग्रुप की झोली में एयर इंडिया, सबसे ज्यादा कीमत लगाकर जीती बोली
हमारा लक्ष्य शहरों को कचरा मुक्त बनाना है
कहा कि अब हमारा लक्ष्य शहरों को कचरा मुक्त बनाना है. पीएम ने कहा कि अमृत मिशन भी इसके साथ काम करेगा. कहा कि स्वच्छता अभियान को मज़बूती देने का बीड़ा हमारी आज की पीढ़ी ने उठाया हुआ है. टॉफी के रैपर अब जमीन पर नहीं फेंके जाते, बल्कि पॉकेट में रखे जाते हैं देश ने स्वच्छ भारत मिशन के माध्यम से जो हासिल किया, वह भरोसा देता है कि हर भारतवासी अपने कर्तव्यों के लिए संवेदनशील है. हमारे सफाईकर्मी सच्चे अर्थ में इस अभियान के महानायक हैं, कोरोना काल में भी उन्होंने अपना काम पूरा किया. इसे भी पढ़ें : किसानों">https://lagatar.in/farmers-asked-permission-to-protest-at-jantar-mantar-sc-said-you-are-strangling-the-city-should-people-stop-business/">किसानोंने जंतर मंतर पर प्रदर्शन की इजाजत मांगी, मिली फटकार, SC ने कहा, आप शहर का गला घोंट रहे हैं, क्या लोग बिजनेस बंद कर दें?
हमें सुनिश्चित करना है कि सीवेज और सेप्टिक मैनेजमेंट बढ़े
सभी शहरों के मेयर, कमिश्नर और अन्य अफसर इस काम को मिशन के तौर पर लेने का आग्रह करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इससे सीधा फायदा ज़मीनी स्तर पर होगा. कहा कि अब लोग घरों में ही गीले और सूखे कचरे को अलग रख रहे हैं, दूसरे लोगों को जागरुक भी कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल में भले ही कुछ सुस्ती आयी हो, लेकिन हर राज्य, जिला, शहर, गांव के प्रशासन को फिर से जाग जाना चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि हमें सुनिश्चित करना है कि सीवेज और सेप्टिक मैनेजमेंट बढ़े शहर Water secure cities बने और हमारी नदियों में कहीं पर भी कोई गंदा नाला न गिरे. इसे भी पढ़ें : नटवर">https://lagatar.in/former-external-affairs-minister-natwar-singhs-direct-attack-sonia-rahul-and-priyanka-responsible-for-the-condition-of-congress/">नटवरसिंह का सीधा हमला, कांग्रेस की हालत के लिए सोनिया, राहुल और प्रियंका जिम्मेदार,कांग्रेस भाजपा को हरा नहीं सकती!
Leave a Comment