New Delhi: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता को संबोधित कर रहे हैं. पीएम का संबोधन लाइव सुनें देखें लगातार न्यूज पर…इसके पहले 24 मार्च रात 8 बजे भी पीएम ने राष्ट्र को संबोधित किया था. बता दें कि पीएम ने इससे पहले 19 मार्च को भी देश को संबोधित किया था.
मोदी ने कहा कि देश बहुत बड़ी पीड़ा से गुजर रहा है. हमने अपनों को खोया है. सौ सालों में ऐसी महामारी आई है. इससे पहले हमने ऐसी महामारी नहीं देखी थी. किसी को ऐसा अनुभव नहीं था. कोविड से लड़ने के लिए बीते सवा साल से हमने इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया. हमने कल्पनीय रूप से मेडिकल सुविधाएं प्रदान की. हमने युद्धस्तर पर काम किया. सेनाएं लगीं. ऑक्सीजन ट्रेन चली. दुनिया के हर कोने से मदद मिली.
प्रधानमंत्री ने कहा, भारत ने दवाओं का उत्पादन बढ़ाया. वैक्सीन हमारा सुरक्षा कवच है.पहले वैक्सीन लगाने में सालोंसाल लगते थे. लेकिन हमने इसकी शुरूआत फौरन कर दी. सोचिए अगर हमारे पास अपनी वैक्सीन नहीं होती तो क्या होता. हमें अब मिशन मोड में काम करना है. हमें पांच साल में ही वैक्सीनेशन को 60 से 90 प्रतिशत तक ले जाना है. हमें अपने वैज्ञानिकों पर पूरा भरोसा था. भारत ने एक साल में दो वैक्सीन को लांच किया. यह अपने आप में बड़ी उपलब्धि है.