Search

पीएम मोदी फरवरी में अमेरिका जा सकते हैं, डोनाल्ड ट्रंप ने खुद यह जानकारी दी...

NewDelhi : अमेरिका-भारत संबंधों को लेकर बड़ी खबर आयी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फरवरी में अमेरिका दौरा संभव है. यह जानकारी किसी ओर ने नहीं, खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दी है. ट्रंप ने पोस्ट कर कहा है कि पीएम मोदी फरवरी में व्हाइट हाउस आ सकते हैं. ट्रंप ने संवाददाताओं से सोमवार को बातचीत के क्रम में बताया कि उनकी आज भारतीय प्रधानमंत्री मोदी से लंबी बातचीत हुई. भारत के साथ हमारे अच्छे संबंधों की हवाला देते हुए कहा कि वह अगले माह फरवरी में शायद व्हाइट हाउस आ रहे हैं.

 डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी के साथ एक सार्थक बातचीत की :  व्हाइट हाउस

व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर कहा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक सार्थक बातचीत की. दोनों नेताओं ने सहयोग को बढ़ाने और उसे गहरा करने पर चर्चा की. उन्होंने इंडो-पैसिफिक, मध्य पूर्व और यूरोप में सुरक्षा सहित कई क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की. राष्ट्रपति ने भारत द्वारा अमेरिकी निर्मित सुरक्षा उपकरणों की खरीद बढ़ाने और निष्पक्ष द्विपक्षीय व्यापार संबंधों की दिशा में आगे बढ़ने के महत्व पर जोर दिया. नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के व्हाइट हाउस आने की योजनाओं पर चर्चा की, जिसमें हमारे देशों के बीच मित्रता और रणनीतिक संबंधों की मजबूती को रेखांकित किया गया. दोनों नेताओं ने अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी और इंडो-पैसिफिक क्वाड साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया, जिसमें भारत इस साल के अंत में पहली बार क्वाड नेताओं की मेजबानी करेगा.

ट्रंप ने मोदी की तारीफ करते हुए शानदार शख्स करार दिया

पीएम मोदी ने पूर्व में 7 नवंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के तुरंत बाद डोनाल्ड ट्रंप से बात की थी. खबर है कि बातचीत के दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें शानदार शख्स करार देते हुए कहा था कि`पूरी दुनिया उन्हें प्यार करती है. कहा था कि भारत एक शानदार देश है वह पीएम मोदी और भारत को सच्चा दोस्त मानते हैं. पीएम मोदी ने भी पोस्ट कर बताया था कि मेरे प्यारे दोस्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात कर खुशी हुई. दूसरी बार अमेरिका का राष्ट्रपति बनने पर उन्हें बधाई दी. Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp