Search

मणिपुर और त्रिपुरा दौरे पर पीएम मोदी , कहा, कुछ लोग सत्ता के लिए मणिपुर को फिर अस्थिर करना चाहते हैं

 NewDelhi  : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मणिपुर और  त्रिपुरा  दोनों राज्यों को मोदी कई उपहार दिये. बता दें कि प्रधानमंत्री ने मणिपुर में 4800 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली 22 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री ने लगभग 1850 करोड़ रुपये लागत वाली 13 परियोजनाओं का उद्घाटन किया. साथ ही 2950 करोड़ रुपये लागत वाली 9 परियोजनाओं की आधारशिला रखी. ये परियोजनाएं सड़क निर्माण, पेयजल आपूर्ति, स्वास्थ्य, शहरी विकास, आवास, सूचना प्रौद्योगिकी, कौशल विकास, कला और संस्कृति जैसे विविध क्षेत्रों से संबंधित हैं. इससे पूर्व मणिपुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी का इंफाल में स्वागत किया. इसे भी पढ़े : नये">https://lagatar.in/home-ministry-in-alert-mode-in-the-new-year-shah-reviews-global-terrorism-terror-financing-narco-terrorism-with-officials/">नये

साल में  गृह मंत्रालय अलर्ट मोड में, शाह ने वैश्विक आतंकवाद, आतंकी वित्तपोषण, नार्को-आतंकवाद पर अधिकारियों संग समीक्षा की

भारत सरकार को आपके दरवाजे पर लेकर आ गया

इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा, मैं जब प्रधानमंत्री नहीं बना था, उससे पहले भी अनेक बार मणिपुर आया था.  म जानता था कि आपके दिल में किस बात का दर्द है. इसलिए 2014 के बाद मैं दिल्ली को, भारत सरकार को आपके दरवाजे पर लेकर आ गया.  ये सब आपके एक वोट की ताकत है, जिसकी वजह से मणिपुर के 6 लाख परिवारों को पीएम गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत मुफ्त राशन का लाभ मिल रहा है. पीएम आवास योजना के तहत करीब 80 हजार घरों को स्वीकृति मिली है.  आहमारी सरकार की सात वर्षों की मेहनत पूरे नॉर्थ ईस्ट में दिख रही है, मणिपुर में दिख रही है. आज मणिपुर बदलाव का एक नयी कार्य-संस्कृति का प्रतीक बन रहा है. ये बदलाव हैं- मणिपुर के Culture के और Care के लिए है. आपने मणिपुर में ऐसी स्थिर सरकार बनाई जो पूरे बहुमत से, पूरे दमखम से चल रही है।. ये आपके एक वोट के कारण हुआ.  कुछ वर्षों तक मणिपुर के केवल 6फीसदी लोगों को उनके घरों में पाइप से पानी मिलता था.  आज जल जीवन मिशन कार्यक्रम के कारण वह नेटवर्क 60 फीसदी घरों तक फैल गया है. इसे भी पढ़े : Bulli">https://lagatar.in/javed-akhtar-furious-at-bulli-bai-app-and-parliament-of-religions-for-provocative-rhetoric-said-surprised-by-the-silence-of-the-pm/">Bulli

Bai App और धर्म संसद में भड़काऊ बयानबाजी पर भड़के जावेद अख्तर, कहा, पीएम की चुप्पी से हैरान हूं

कब उन्हें मौका मिले और कब वो अशांति का खेल खेलें  

मोदी ने कहा-आपको याद रखना होगा कि कुछ लोग सत्ता पाने के लिए मणिपुर को फिर से अस्थिर करना चाहते हैं.  ये लोग उम्मीद लगाये बैठे हैं कि कब उन्हें मौका मिले और कब वो अशांति का खेल खेलें.  लेकिन मणिपुर के लोग इन्हें पहचान चुके हैं. इस क्रम में कहा कि  जिन योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है, उनके साथ ही मैं आज मणिपुर के लोगों का फिर से धन्यवाद भी करूंगा.

त्रिपुरा में महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डे के नये  टर्मिनल भवन का  उद्घाटन

प्रधानमंत्री त्रिपुरा में महाराजा बीर बिक्रम (एमबीबी) हवाई अड्डे के नये एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे और मुख्यमंत्री त्रिपुरा ग्राम समृद्धि योजना और विद्याज्योति स्कूल परियोजना मिशन 100 प्रमुख पहलों का शुभारंभ करेंगे. लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डे का नया एकीकृत टर्मिनल भवन, आधुनिक सुविधाओं से युक्त और नवीनतम आईटी नेटवर्क एकीकृत प्रणाली द्वारा समर्थित 30,000 वर्गमीटर में फैला एक अत्याधुनिक भवन है. इसे भी पढ़े :  सुब्रमण्यम">https://lagatar.in/subramanian-swamy-appeals-to-delhi-high-court-stay-air-indias-disinvestment-process/">सुब्रमण्यम

स्वामी की दिल्ली हाईकोर्ट से गुहार, एयर इंडिया की विनिवेश प्रक्रिया पर रोक लगायें

मुख्यमंत्री त्रिपुरा ग्राम समृद्धि योजना का शुभारंभ  

विद्याज्योति स्कूल परियोजना मिशन 100  परियोजना नर्सरी से बारहवीं कक्षा तक के लगभग 1.2 लाख छात्रों को कवर करेगी और अगले तीन वर्षों में लगभग 500 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिपुरा ग्राम समृद्धि योजना का शुभारंभ  करेंगे. इसका उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर मुख्य विकास क्षेत्रों में सेवा वितरण के लिए बेंचमार्क मानकों तक पहुंचना है. इस योजना के लिए चुने गये प्रमुख क्षेत्रों में घरेलू नल कनेक्शन, घरेलू बिजली कनेक्शन, सभी मौसम के अनुकूल सड़कें, हर घर के लिए शौचालय, प्रत्येक बच्चे के लिए अनुशंसित टीकाकरण, स्वयं सहायता समूहों में महिलाओं की भागीदारी आदि शामिल हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp