ये परियोजनाएं सड़क निर्माण, पेयजल आपूर्ति, स्वास्थ्य, शहरी विकास, आवास, सूचना प्रौद्योगिकी, कौशल विकास, कला और संस्कृति जैसे विविध क्षेत्रों से संबंधित हैं. इससे पूर्व मणिपुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी का इंफाल में स्वागत किया. इसे भी पढ़े : नये">https://lagatar.in/home-ministry-in-alert-mode-in-the-new-year-shah-reviews-global-terrorism-terror-financing-narco-terrorism-with-officials/">नयेPeople of all walks of life are gathered at the Swami Vivekananda Maidan, Agartala to welcome the Hon`ble Prime Minister Shri @narendramodi">https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw">@narendramodi
">https://t.co/P9ijwosKCO">pic.twitter.com/P9ijwosKCO
Ji on his gracious visit to #Tripura.https://twitter.com/hashtag/Tripura?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Tripura.
href="#TripuraWelcomesModiJi">https://twitter.com/hashtag/TripuraWelcomesModiJi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#TripuraWelcomesModiJi
pic.twitter.com/P9ijwosKCO
— Biplab Kumar Deb (@BjpBiplab) January">https://twitter.com/BjpBiplab/status/1478251248134414341?ref_src=twsrc%5Etfw">January
4, 2022
साल में गृह मंत्रालय अलर्ट मोड में, शाह ने वैश्विक आतंकवाद, आतंकी वित्तपोषण, नार्को-आतंकवाद पर अधिकारियों संग समीक्षा की
भारत सरकार को आपके दरवाजे पर लेकर आ गया
इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा, मैं जब प्रधानमंत्री नहीं बना था, उससे पहले भी अनेक बार मणिपुर आया था. म जानता था कि आपके दिल में किस बात का दर्द है. इसलिए 2014 के बाद मैं दिल्ली को, भारत सरकार को आपके दरवाजे पर लेकर आ गया. ये सब आपके एक वोट की ताकत है, जिसकी वजह से मणिपुर के 6 लाख परिवारों को पीएम गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत मुफ्त राशन का लाभ मिल रहा है. पीएम आवास योजना के तहत करीब 80 हजार घरों को स्वीकृति मिली है. आहमारी सरकार की सात वर्षों की मेहनत पूरे नॉर्थ ईस्ट में दिख रही है, मणिपुर में दिख रही है. आज मणिपुर बदलाव का एक नयी कार्य-संस्कृति का प्रतीक बन रहा है. ये बदलाव हैं- मणिपुर के Culture के और Care के लिए है. आपने मणिपुर में ऐसी स्थिर सरकार बनाई जो पूरे बहुमत से, पूरे दमखम से चल रही है।. ये आपके एक वोट के कारण हुआ. कुछ वर्षों तक मणिपुर के केवल 6फीसदी लोगों को उनके घरों में पाइप से पानी मिलता था. आज जल जीवन मिशन कार्यक्रम के कारण वह नेटवर्क 60 फीसदी घरों तक फैल गया है. इसे भी पढ़े : Bulli">https://lagatar.in/javed-akhtar-furious-at-bulli-bai-app-and-parliament-of-religions-for-provocative-rhetoric-said-surprised-by-the-silence-of-the-pm/">BulliBai App और धर्म संसद में भड़काऊ बयानबाजी पर भड़के जावेद अख्तर, कहा, पीएम की चुप्पी से हैरान हूं
कब उन्हें मौका मिले और कब वो अशांति का खेल खेलें
मोदी ने कहा-आपको याद रखना होगा कि कुछ लोग सत्ता पाने के लिए मणिपुर को फिर से अस्थिर करना चाहते हैं. ये लोग उम्मीद लगाये बैठे हैं कि कब उन्हें मौका मिले और कब वो अशांति का खेल खेलें. लेकिन मणिपुर के लोग इन्हें पहचान चुके हैं. इस क्रम में कहा कि जिन योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है, उनके साथ ही मैं आज मणिपुर के लोगों का फिर से धन्यवाद भी करूंगा.त्रिपुरा में महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डे के नये टर्मिनल भवन का उद्घाटन
प्रधानमंत्री त्रिपुरा में महाराजा बीर बिक्रम (एमबीबी) हवाई अड्डे के नये एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे और मुख्यमंत्री त्रिपुरा ग्राम समृद्धि योजना और विद्याज्योति स्कूल परियोजना मिशन 100 प्रमुख पहलों का शुभारंभ करेंगे. लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डे का नया एकीकृत टर्मिनल भवन, आधुनिक सुविधाओं से युक्त और नवीनतम आईटी नेटवर्क एकीकृत प्रणाली द्वारा समर्थित 30,000 वर्गमीटर में फैला एक अत्याधुनिक भवन है. इसे भी पढ़े : सुब्रमण्यम">https://lagatar.in/subramanian-swamy-appeals-to-delhi-high-court-stay-air-indias-disinvestment-process/">सुब्रमण्यमस्वामी की दिल्ली हाईकोर्ट से गुहार, एयर इंडिया की विनिवेश प्रक्रिया पर रोक लगायें

Leave a Comment