NewDelhi/ Prayagraj : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में शामिल होंगे. जानकारी के अनुसार नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को महाकुंभ में स्नान करने जायेंगे. इससे पहले उपराष्ट्रपति धनखड़ 1 फरवरी के महाकुंभ में शामिल होंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की बात करें तो वे 10 फरवरी को महाकुंभ में जायेंगी.
Prime Minister Modi likely to visit Mahakumbh on February 5
Read @ANI Story | https://t.co/PE3TFzCFJL#Mahakumbh #PMModi #Prayagraj pic.twitter.com/Rv3L2A5BWw
— ANI Digital (@ani_digital) January 21, 2025
गृह मंत्री अमित शाह 27 जनवरी को महाकुंभ जायेंगे
गृह मंत्री अमित शाह भी महाकुंभ में शामिल होंगे. खबरों के अनुसार वे 27 जनवरी को वहां जायेंगे. गृह मंत्री के प्रोग्राम शेड्यूल में संगम स्नान, गंगा पूजन और अधिकारियों के साथ बैठक शामिल है. गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को देखते हुए यूपी पुलिस पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं.
22 जनवरी को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक प्रयागराज में होगी
VVIP आगमन को देखते हुए प्रशासनिक अफसरों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. सुरक्षा एजेंसियां रिव्यू में जुट गयी हैं. सूत्रों के अनुसार हर रोज गंगा जल की जांच कराई जा रही है. जांच टीम में ATS भी शामिल हो गयी हैं. बता दें कि जब रविवार को मुख्यमंत्री प्रयागराज पहुंचे थे, तो मेला क्षेत्र का भ्रमण कर अधिकारियों के साथ बैठक की थी. कहा था कि आगामी दिनों में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री प्रयागराज आयेंगे. बता दें कि 22 जनवरी को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक भी यहां प्रयागराज में होगी.
महाकुंभ के दौरान 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का आकलन
महाकुंभ 2025 में 45 करोड़ श्रद्धालुओं के पवित्र संगम में स्नान करने का अनुमान है. हर 12 साल बाद लगने वाले इस कुंभ में 144 साल बाद खास संयोग बन रहा है, क्योंकि अब तक 12 कुंभ पूरे हो चुके हैं. इसी वजह से इसे महाकुंभ करार दिया जा रहा है. इसलिए यहां आनेवाले श्रद्धालुओं की संख्या पहले के किसी भी कुंभ से कहीं ज्यादा है. कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की गिनती यूपी सरकार हाईटेक उपकरणों के सहारे कर रही है. सूत्रों के अनुसार AI बेस्ड कैमरों की मदद से लोगों की गिनती की जा रही है.
श्रद्धालुओं की गणना करने के लिए स्पेशल टीम (क्राउड असेसमेंट टीम) का गठन किया गया
योगी सरकार ने महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की गणना करने के लिए एक स्पेशल टीम (क्राउड असेसमेंट टीम) का गठन किया है. यह टीम रियल टाइम बेसिस पर महाकुंभ में आने वाले लोगों की गिनती कर रही है और वह इसके लिए खास कैमरों की मदद ले रही है. ये कैमरे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से लोगों की गणना कर रहे हैं. यह कैमरे महाकुंभ में आने वाले लोगों के चेहरों को स्कैन करते हैं और वहां मौजूद भीड़ के हिसाब से यह अनुमान लगाते हैं कि कितने घंटे में कितने लाख लोग महाकुंभ के मेला क्षेत्र में आये हैं. पूरे मेला क्षेत्र में ऐसे 1800 कैमरे लगाये गये हैं. इसके अलावा क्राउड असेसमेंट टीम लोगों की गिनती करने के लिए ड्रोन का सहारा ले रही हैं. इस तकनीक में निश्चित क्षेत्र में भीड़ के घनत्व को मापा जाता है
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3