Search

एयरपोर्ट से सीधे LNJP हॉस्पिटल पहुंचे पीएम मोदी, दिल्ली ब्लास्ट में घायल लोगों से मुलाकात की

Lagatar Desk : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को भूटान से लौटते ही सीधे एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे. वहां उन्होंने दिल्ली ब्लास्ट में घायल लोगों से मुलाकात की और  उनका हालचाल जाना. पीएम ने सभी से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की और सरकार की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिया. उन्होंने डॉक्टरों से भी घायलों की स्थिति और चल रहे इलाज की विस्तृत जानकारी ली.

 

प्रधानमंत्री ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर घायलों से मुलाकात की तस्वीर साझा की और लिखा कि दिल्ली बम विस्फोट में घायल हुए लोगों से मिलने एलएनजेपी अस्पताल गया. सभी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. साजिश रचने वालों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा.

 

षड्यंत्रकारियों को सजा मिलेगी : पीएम मोदी

भूटान में मंगलवार को आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भी प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली ब्लास्ट का जिक्र किया था. उन्होंने कड़े शब्दों में कहा था कि इस हमले के पीछे जो भी षड्यंत्रकारी हैं, उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. सभी जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा.

 

उन्होंने धमाके को भयावह करार देते हुए कहा था कि देश इस कठिन समय में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है. प्रधानमंत्री ने बताया कि वह जांच एजेंसियों के लगातार संपर्क में हैं और साजिश की हर परत को उजागर किया जाएगा.

 

दिल्ली धमाके में अब तक 10 की मौत, 20 से ज्यादा घायल

बता दें कि बीते सोमवार की शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी एक कार में धमाका हुआ था, जिसमें अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 20 से ज्यादा घायल हैं. सभी का इलाज एलएनजेपी अस्पताल में चल रहा है. 

 

इस घटना के बाद पूरे दिल्ली-एनसीआर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके अलावा अन्य पड़ोसी राज्य भी हाई अलर्ट पर हैं. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल मिलकर मामले की जांच कर रही हैं. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp