Search

प्रधानमंत्री मोदी चीन के तियानजिन पहुंचे, रेड कारपेट पर भव्य स्वागत

 Tianjin :  प्रधानमंत्री मोदी आज शनिवार को चीन के तियानजिन शहर पहुंचे. यहां एयरपोर्ट पर उनका रेड कारपेट बिछा कर भव्य स्वागत किया गया. सात साल बाद पीएम मोदी चीन की धरती पर उतरे हैं.  उनकी अगुवानी चीनी पीएम ली कियांग ने की. पीएम मोदी यहां शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन (SCO) में शामिल होंगे.

 

 

 

 

 

सम्मेलन में पीएम मोदी की चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात होगी. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने टोक्यो में शुक्रवार को अपने जापानी समकक्ष शिगेरु इशिबा के साथ 15वीं भारत जापान शिखर वार्ता में शामिल हुए. 

 

 

पीएम मोदी जब एयरपोर्ट से होटल पहुंचे तो  भारतीय समुदाय ने उनका शानदार स्वागत किया. पीएम मोदी ने उनसे मुलाकात की. इस दौरान भारत माता की जय और वन्दे मातरम के नारे लगाये गये.

 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में भरतनाट्यम कलाकारों के एक समूह ने उनसे सामने नृत्य किया. वे काफी उत्साहित भी नजर आये.  एक ग्रुप ने वाद्य यंत्रों के जरिये वंदे मातरम की धुन बजाई, जिसे प्रधानमंत्री मंत्रमुग्ध होकर सुनते हुए दिखे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp