Search

पीएम मोदी वाराणसी पहुंचे, रोड शो किया, मॉरीशस के प्रधानमंत्री के साथ मीटिंग की, कांग्रेस नेता अजय राय हाउस अरेस्ट

 Varanasi : पीएम मोदी आज गुरुवार सुबह वाराणसी पहुंचे. वायुसेना के विशेष विमान से वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचने पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक सहित अन्य मंत्रियों और मुख्य सचिव व डीजीपी ने पीएम का भव्य स्वागत किया.

 

 

 

 

वाराणसी में पीएम मोदी ने हर बार की तरह रोड शो किया. रोड शो के दौरान  सड़क के दोनों किनारों पर खड़े लोगों ने पीएम के जयकारे लगाये. रोड शो के बाद पीएम मोदी ताज होटल पहुंचे. यहां प्रधानमंत्री मोदी पर फूलों बरसा कर स्वागत किया गया. यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर- हर महादेव और मोदी- मोदी के नारे लगाये.  

 


बता दें कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम वर्तमान समय में भारत दौरे पर है. पीएम मोदी ने उनके साथ मीटिंग की. शाम को मॉरीशस के पीएम सीएम योगी के साथ क्रूज पर गंगा आरती करेंगे. वे बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन भी करेंगे.

 

पीएम मोदी वाराणसी दौरे से पहले कांग्रेस नेता अजय राय का हाउस अरेस्ट कर लिया गया. कांग्रेस ने इसे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन करार दिया है. आरोप लगाया कि सरकार विरोध की आवाज को दबाना चाहती है.   पुलिस प्रशासन ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि यह एहतियातन इसलिए उठाया गया है कि  प्रधानमंत्री के दौरे में दौरान किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो.   

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

   

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp