Kannur : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वायनाड के भूस्खलन प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए शनिवार को केरल पहुंचे. अधिकारियों के मुताबिक, मोदी एयर इंडिया वन विमान से पूर्वाह्न करीब 11 बजे कन्नूर हवाई अड्डे पर उतरे, जहां केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने उनकी अगवानी की. उन्होंने बताया कि कन्नूर से प्रधानमंत्री वायुसेना के हेलीकॉप्टर के जरिये वायनाड के लिए रवाना हुए,
VIDEO | PM Modi (@narendramodi) undertook an aerial survey in Wayanad before physically visiting the location of the disaster.
In the aerial survey, he saw the origin of the landslide, which is in the origin of Iruvazhinji Puzha (River).
He also observed the worst affected… pic.twitter.com/4pPPfeXUuB
— Press Trust of India (@PTI_News) August 10, 2024
VIDEO | PM Modi (@narendramodi) arrives in Wayanad, #Kerala, to visit the landslides-hit areas of the district.#WayanadLandslide #WayanadTragedy #WayanadDisaster
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/jxBm9mzSGF
— Press Trust of India (@PTI_News) August 10, 2024
Kerala: Prime Minister Narendra Modi arrives at Kannur Airport; received by Governor Arif Mohammed Khan and CM Pinarayi Vijayan
PM Modi will visit Wayanad to review relief and rehabilitation efforts
(Pics source: CMO) pic.twitter.com/sfbP5lm0HU
— ANI (@ANI) August 10, 2024
Thank you, Modi ji, for visiting Wayanad to personally take stock of the terrible tragedy. This is a good decision.
I am confident that once the Prime Minister sees the extent of the devastation firsthand, he will declare it a national disaster.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 9, 2024
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया
पीएम यहां से वायनाड पहुंचे और भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति का जायजा लिया. साथ ही क्षेत्र में चल रहे राहत और पुनर्वास प्रयासों का आकलन किया. प्रधानमंत्री भूस्खलन के पीड़ितों से अस्पतालों और राहत शिविरों में जाकर मिले. खबर है कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी, जो वायनाड के पूर्व सांसद हैं, ने वायनाड का दौरा करने का फैसला करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस दौरे के बाद प्रधानमंत्री वायनाड भूस्खलन को राष्ट्रीय आपदा घोषित करेंगे.
वायुसेना का हेलीकॉप्टर कलपेट्टा में स्कूल में उतरा
अधिकारियों के अनुसार, मोदी के साथ खान, विजयन और केंद्रीय पर्यटन तथा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री सुरेश गोपी भी वायनाड के लिए रवाना हुए. उन्होंने बताया कि वायुसेना का हेलीकॉप्टर कलपेट्टा में एसकेएमजे हायर सेकेंडरी स्कूल में उतरा, जहां से मोदी ने सड़क मार्ग से भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. प्रधानमंत्री का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब केरल सरकार ने आपदाग्रस्त क्षेत्र में पुनर्वास और राहत कार्यों के लिए 2,000 करोड़ रुपये की सहायता मांगी है. अधिकारियों ने बताया कि वायनाड में बचाव अभियान में शामिल दल ने प्रधानमंत्री को निकासी प्रयासों के बारे में जानकारी दी.
मोदी राहत शिविर और अस्पताल गये
उन्होंने बताया कि मोदी राहत शिविर और अस्पताल गये. जहां वह पीड़ितों और भूस्खलन वाले क्षेत्रों से निकाले गये लोगों से मुलाकात की. अधिकारियों के अनुसार, मोदी इसके बाद एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें उन्हें आपदा और उसके बाद जारी राहत प्रयासों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी. केरल के वायनाड जिले में 30 जुलाई को बड़े पैमाने पर हुई भूस्खलन की घटनाओं में कम से कम 226 लोगों की मौत हो गई थी. क्षेत्र में कई लोग अब भी लापता हैं.