Search

पीएम मोदी भूटान पहुंचे,  दिल्ली धमाके पर कहा, षड्यंत्रकारियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जायेगा

New Delhi : प्रधानमंत्री मोदी आज मंगलवार को दो दिवसीय यात्रा पर भूटान पहुंचे. पारो हवाई अड्डे पर भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने पीएम मोदी स्वागत किया. खबर है कि श्री मोदी यहां भूटान के चौथे नरेश जिग्मे सिग्मे वांगचुक के 70वें जन्मदिन समारोह में शिरकत करेंगे.

 

 

 

 

 

इसी बीच पीएम ने दिल्ली धमाके को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमारी एजेंसियां दिल्ली धमाके के षड्यंत्र का पता लगाने में जुटी हुई हैं. कहा कि षड्यंत्रकारियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जायेगा. 

 

पीएम ने  कहा, आज मैं बहुत दुखी मन से यहां आया हूं. कल शाम दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी को बहुत दुखी किया है.  मैं प्रभावित परिवारों का दुःख समझता हूं.  पूरा देश आज उनके साथ खड़ा है,  मैं कल रात भर इस घटना की जांच कर रही सभी एजेंसियों के संपर्क में था.  

 

पीएम मोदी के भूटान दौरे पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पंडित जवाहरलाल नेहरू की 67 भूटान यात्रा को याद किया. एक्स  पर पोस्ट कर लिखा,  प्रधानमंत्री आज भूटान में हैं. आज से 67 साल पूर्व  भारत के पहले प्रधानमंत्री ने भूटान की असाधारण यात्रा की थी.

 

लिखा कि इंदिरा गांधी, जगत मेहता, नारी रुस्तमजी और आपा पंत आदि अधिकारियों के साथ पं नेहरू ने पहले बागडोगरा के लिए उड़ान भरी थी. फिर गंगटोक से नाथू ला तक सड़क मार्ग से गये थे.   


जयराम रमेश ने लिखा, पंडित नेहरू का प्रतिनिधिमंडल 23 सितंबर 1958 को पारो पहुंचने के लिए पचास किलोमीटर की दूरी तय की, इसमें पांच दिन लगे. उस समय वहां की ऊंचाई 15,500 फुट थी.  नेहरू जी की टीम ने पारो में कई आधिकारिक बैठकें की. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल हुए. 


69 साल की उम्र में एक प्रधानमंत्री(पंडित नेहरू) की अत्यंत कठिन परिस्थितियों में असाधारण यात्रा, भूटान और भारत के बीच लगभग सात दशकों से चले आ रहे विशेष संबंधों की दिशा तय करने के लिए थी.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp