New Delhi : प्रधानमंत्री मोदी आज मंगलवार को दो दिवसीय यात्रा पर भूटान पहुंचे. पारो हवाई अड्डे पर भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने पीएम मोदी स्वागत किया. खबर है कि श्री मोदी यहां भूटान के चौथे नरेश जिग्मे सिग्मे वांगचुक के 70वें जन्मदिन समारोह में शिरकत करेंगे.
Landed in Bhutan. Grateful to Prime Minister Tobgay for the warm and gracious welcome at the airport. This visit reflects the deep bonds of friendship and cooperation shared between our two nations. India and Bhutan enjoy a time-tested partnership anchored in trust, goodwill and… pic.twitter.com/bbivxSyfU6
— Narendra Modi (@narendramodi) November 11, 2025
STORY | All responsible for Delhi blast will be brought to justice: PM Modi
— Press Trust of India (@PTI_News) November 11, 2025
The conspirators of the Delhi blast will not be spared as the probe agencies will get to the bottom of the case, Prime Minister Narendra Modi said.
READ | https://t.co/ONCadq6JLx pic.twitter.com/RAslTAD7dN
कल शाम दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी के मन को व्यथित किया है। मैं पीड़ित परिवारों का दुख समझता हूं। पूरा देश उनके साथ खड़ा है।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 11, 2025
मैं हर किसी को आश्वस्त करता हूं कि हमारी जांच एजेंसियां इस षड्यंत्र की तह तक जाएंगी। जो भी लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें किसी भी कीमत पर नहीं… pic.twitter.com/RnjaEbLuzA
The Prime Minister is in Bhutan today.
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) November 11, 2025
Sixty seven years ago, India's first Prime Minister had made a most unusual visit to Bhutan.
Accompanied by Indira Gandhi and a few officials like Jagat Mehta, Nari Rustomji, and Apa Pant, Nehru first flew to Bagdogra and then drove via… pic.twitter.com/UdlmhzfOgq
इसी बीच पीएम ने दिल्ली धमाके को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमारी एजेंसियां दिल्ली धमाके के षड्यंत्र का पता लगाने में जुटी हुई हैं. कहा कि षड्यंत्रकारियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जायेगा.
पीएम ने कहा, आज मैं बहुत दुखी मन से यहां आया हूं. कल शाम दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी को बहुत दुखी किया है. मैं प्रभावित परिवारों का दुःख समझता हूं. पूरा देश आज उनके साथ खड़ा है, मैं कल रात भर इस घटना की जांच कर रही सभी एजेंसियों के संपर्क में था.
पीएम मोदी के भूटान दौरे पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पंडित जवाहरलाल नेहरू की 67 भूटान यात्रा को याद किया. एक्स पर पोस्ट कर लिखा, प्रधानमंत्री आज भूटान में हैं. आज से 67 साल पूर्व भारत के पहले प्रधानमंत्री ने भूटान की असाधारण यात्रा की थी.
लिखा कि इंदिरा गांधी, जगत मेहता, नारी रुस्तमजी और आपा पंत आदि अधिकारियों के साथ पं नेहरू ने पहले बागडोगरा के लिए उड़ान भरी थी. फिर गंगटोक से नाथू ला तक सड़क मार्ग से गये थे.
जयराम रमेश ने लिखा, पंडित नेहरू का प्रतिनिधिमंडल 23 सितंबर 1958 को पारो पहुंचने के लिए पचास किलोमीटर की दूरी तय की, इसमें पांच दिन लगे. उस समय वहां की ऊंचाई 15,500 फुट थी. नेहरू जी की टीम ने पारो में कई आधिकारिक बैठकें की. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल हुए.
69 साल की उम्र में एक प्रधानमंत्री(पंडित नेहरू) की अत्यंत कठिन परिस्थितियों में असाधारण यात्रा, भूटान और भारत के बीच लगभग सात दशकों से चले आ रहे विशेष संबंधों की दिशा तय करने के लिए थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment