खबरों के लिए यहां क्लिक करें
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 17वीं लोकसभा को भंग करने की सिफारिश की
राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी. विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्रपति से मुलाकात की और मंत्रिपरिषद के साथ अपना इस्तीफा उन्हें सौंप दिया. राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और श्री नरेन्द्र मोदी एवं मंत्रिपरिषद से अनुरोध किया है कि वे नयी सरकार के कार्यभार संभालने तक पद पर बने रहें. इससे पहले, सूत्रों के अनुसार केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 17वीं लोकसभा को भंग करने की सिफारिश की. मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को समाप्त हो रहा है.VIDEO | PM Modi (@narendramodi)">https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw">@narendramodi)
(Full video available on PTI Videos -ptivideos.com) pic.twitter.com/1WdNOdrraD">https://t.co/1WdNOdrraD">pic.twitter.com/1WdNOdrraD
leaves from Rashtrapati Bhawan after submitting his resignation to President Droupadi Murmu.
— Press Trust of India (@PTI_News) June">https://twitter.com/PTI_News/status/1798278371354521909?ref_src=twsrc%5Etfw">June
5, 2024
लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कर एनडीए तीसरी बार सरकार बनाने जा रहा है. सूत्रों के अनुसार राष्ट्रपति द्वारा आमंत्रण मिलने पर नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह 8 जून की शाम को संभव है. नये मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर सहयोगी दलों से बातचीत और बैठकों का दौर चल रहा है."Prime Minister @narendramodi">https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw">@narendramodi
">https://t.co/J6ybcyzvx4">pic.twitter.com/J6ybcyzvx4
called on President Droupadi Murmu at Rashtrapati Bhavan. The Prime Minister tendered his resignation along with the Union Council of Ministers. The President accepted the resignation and requested the Prime Minister and the Union Council of… pic.twitter.com/J6ybcyzvx4
— Press Trust of India (@PTI_News) June">https://twitter.com/PTI_News/status/1798277420761444364?ref_src=twsrc%5Etfw">June
5, 2024
Leave a Comment