Search

पीएम मोदी ने की एनटीपीसी पतरातु और नॉर्थ कर्णपुरा प्लांट की समीक्षा

Ranchi : झारखंड के नॉर्थ कर्णपुरा थर्मल पावर प्लांट की पहली यूनिट से अक्टूबर 2022 से बिजली का उत्पादन शुरू होगा. वहीं 2024 से पतरातू में बन रहे 4000 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट से बिजली का उत्पादन किया जायेगा. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों पावर प्लांट की ऑनलाइन समीक्षा की, जिसमें मुख्य सचिव सुखदेव सिंह द्वारा यह जानकारी दी गयी. (पढ़े,">https://lagatar.in/death-of-most-wanted-naxalite-sandeep-yadav-alias-vijay-yadav-fear-of-being-poisoned/">पढ़े,

मोस्ट वांटेड नक्सली संदीप यादव उर्फ विजय यादव की मौत,जहर देकर मारने की आशंका)

झारखंड से मुख्य सचिव वीडियो कॉन्फ्रेंस में हुए शामिल

पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पावर प्लांट अधिकारियों की समीक्षा की. जिसमें झारखंड से मुख्य सचिव सुखदेव सिंह शामिल हुए. ऑनलाइन बैठक में वन भूमि और ट्रांसमिशन लाइन से जुड़े मुद्दे पर भी बात हुई और केंद्र सरकार ने हर संभव मदद करने की बात कही. एनटीपीसी के अधिकारियों ने भी दोनों परियोजनाओं की प्रगति पर संतोष जताया है. इसे भी पढ़े : BREAKING">https://lagatar.in/breaking-income-tax-raid-on-the-whereabouts-of-builder-close-to-prem-prakash/">BREAKING

: प्रेम प्रकाश के करीबी बिल्डर के ठिकाने पर इनकम टैक्स का छापा

राज्य सरकार ने वन भूमि को डिनोटिफाई करने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा

पतरातू पावर प्लांट के लिए आवंटित बनहरदी कोल ब्लॉक में वन भूमि के मामले की भी चर्चा हुई. जिसपर 268 एकड़ वन भूमि को डिनोटिफाई करने का प्रस्ताव राज्य सरकार को केंद्र को भेजने का निर्देश दिया गया. मुख्य सचिव ने कहा कि वन भूमि को डिनोटिफाई करने का प्रस्ताव राज्य सरकार ने 24 मई को ही केंद्र को भेज दिया है. इसे भी पढ़े : सुबह">https://lagatar.in/jharkhand-news-morning-news-zary-26-may-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।26 मई।पशुओं को टीका जल्द।23 जून को मांडर उपचुनाव।ED की गिरफ्त में प्रेम प्रकाश।कश्मीर में अभिनेत्री की हत्या।समेत कई खबरें और वीडियो। [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp