New Delhi : पीएम मोदी ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर जवाब देते हुए पहलगाम हमले को जघन्य करार दिया. पीएम मोदी ने कहा कि यह देश में दंगे फैलाने की आतंकी साजिश थी. कहा कि देश के निर्दोष नागरिकों को धर्म पूछकर मारा गया.
#WATCH | "They were shaping their politics even in the murder of innocent people in Pahalgam," PM Modi attacks the Congress party during discussion on #OperationSindoor
— ANI (@ANI) July 29, 2025
"Just 3-4 days after the 22nd April terrorist attack, they (Congress) started jumping up and down. They… pic.twitter.com/TBv0STpfZR
#WATCH | Operation Sindoor | PM Narendra Modi says, "A lot was said here on India’s Foreign Policy. There were discussions on global support too...We received global support. But unfortunately, the valour of the brave jawans of my country did not get the support of Congress." pic.twitter.com/QQmk2RTzRC
— ANI (@ANI) July 29, 2025
पीएम मोदी ने कहा कि देशवासियों ने इस साजिश को नाकाम कर दिया. उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को वे विदेश थे. वापस आकर तुरंत बैठक बुलाई, मैंने बऐटक में आतंक के आकाओं को करारा जवाब देने के लिए कहा. उनलोगों को कल्पना के भी परे सजा देने, आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का संकल्प लिया.
पीएम ने कहा कि हमें सेना की क्षमता और सामर्थ्य पर पूरा भरोसा था. हमने सेना को खुली छूट दी. पीएम ने कहा कि आतंकियों के आकाओं को अंदाजा लग गया था कि भारत जरूर कार्रवाई करेगा. इसलिए उधर(पाकिस्तान) से परमाणु हमले की धमकियों वाले बयान आने शुरू हो गये थे.
पीएम मोदी ने कहा कि हमें गर्व है कि 6 और 7 मई की रात हमने जैसा तय किया था, वैसा जवाब आतंकियों को दिया. हमने घुस कर मारा और पाकिस्तान कुछ नहीं कर पाया. पीएम ने कहा कि 22 अप्रैल का बदला हमने 22 मिनट में ले लिया. हमने वहां घुसकर भी मारा, जहां पहले कभी नहीं गये थे.
आतंकी अड्डों को भारतीय सेना ने धुआं-धुआं कर दिया. बहावलपुर, मुरीदके को भी जमींदोज कर दिया गया है. कहा कि पाकिस्तान की न्यूक्लियर धमकियों को हमने झूठा साबित कर दिया. भारत ने सिद्ध कर दिया कि यह अब नहीं चलने वाला.
हमने पाकिस्तान के सीने पर ऐसा दर्द दिया है, कि आज तक उसके कई एयरपोर्ट आईसीयू में पड़े हुए हैं, भारत में बने ड्रोन, मिसाइलों ने पाकिस्तान की हथियार प्रणाली की पोल खोल दी. ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए पहली बार दुनिया ने आत्मनिर्भर भारत की ताकत को पहचाना.
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा, वे पहलगाम में निर्दोष लोगों की हत्या पर भी अपनी राजनीति चमका रहे थे. पीएम मोदी ने कहा कि 22 अप्रैल के आतंकवादी हमले के मात्र 3-4 दिन बाद ही वे (कांग्रेस) उछल-कूद करने लगे.
वे कहने लगे,56 इंच की छत कहाँ गयी?मोदी कहां गया? मोदी फेल हो गया. वे पहलगाम में निर्दोष लोगों की हत्या पर भी अपनी राजनीति चमका रहे थे. यहा, भारत की विदेश नीति पर बहुत कुछ कहा गया. वैश्विक समर्थन पर भी चर्चा हुई. हमें वैश्विक समर्थन मिला. लेकिन दुर्भाग्य से मेरे देश के वीर जवानों के पराक्रम को कांग्रेस का समर्थन नहीं मिला,
पीएम ने कहा कि भारत के हमले के बाद आतंकियों के मास्टरमाइंड को नींद नहीं आती, उनको पता है भारत आयेगा और मर जाएगा. यह नया सामान्य भारत द्वारा स्थापित किया गया है. हमने सिंदूर से लेके सिंधु तक पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की है.
इससे पहले लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सत्र की शुरुआत में मैंने मीडिया के लोगों से कहा था कि यह सत्र भारत के गौरव गान का है. भारत के विजयोत्सव का है. यह विजयोत्सव है आतंकियों के ठिकानों को मिट्टी में मिलाने का.
पीएम ने कहा कि आज सदन में मैं भारत का पक्ष रखने क लिए खड़ा हुआ हूं. कही कि जिन लोगों को भारत का पक्ष नजर नहीं आता है, उनको आईना दिखाने भी खड़ा हुआ हूं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment