Search

पीएम मोदी ने कहा, चार जून के बाद इंडी गठबंधन के लोग एक-दूसरे के कपड़े फाड़ेंगे, राहुल को वायनाड छोड़कर भी भागना पड़ेगा...

  विपक्षी गठबंधन इंडिया के कुछ नेता लोकसभा छोड़कर राज्यसभा में चले गये क्योंकि उनमें चुनाव लड़ने का साहस नहीं है.   कहा कि इंडी गठबंधन को चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार तक नहीं मिल रहे हैं.      Nanded : पीएम मोदी ने नांदेड़ रैली में कहा कि उपलब्ध जानकारी से पता चलता है कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के पक्ष में एकतरफा मतदान हुआ है. प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी का जिक्र करते हुए कहा, अमेठी से हार के बाद कांग्रेस के साहबजादे वायनाड से भी हारेंगे. उन्हें 26 अप्रैल के बाद किसी सुरक्षित सीट की तलाश करनी होगी, उन्होंने प्रत्यक्ष तौर पर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी के संदर्भ में कहा कि विपक्षी गठबंधन इंडिया के कुछ नेता लोकसभा छोड़कर राज्यसभा में चले गये क्योंकि उनमें चुनाव लड़ने का साहस नहीं है.   कहा कि इंडी गठबंधन को चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार तक नहीं मिल रहे हैं.           ">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">

                                            नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मोदी ने विपक्षी गठबंधन इंडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि उसके पास कोई चेहरा ही नहीं है. मोदी ने कहा, वे जो चाहे दावे करें लेकिन हकीकत यही है कि कांग्रेस के नेताओं ने चुनाव की घोषणा से पहले ही हार स्वीकार कर ली. उन्होंने मतदाताओं से लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बड़ी संख्या में बाहर निकलने अपील की.  मोदी ने कहा, आप वोट देकर कोई एहसान नहीं कर रहे हैं बल्कि आप देश का भविष्य सुरक्षित कर रहे हैं.

चर्चा होने लगी कि ये तो मोदी है, घर में घुसकर मारता है

नांदेड़ के बाद पीएम मोदी की जनसभा  परभणी में हुई. उन्होंने कहा, कि 2014 में जब वे पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे थे, तो देश में आतंकी हमले, बम धमाकों की खबरें छायी रहती थीं. मगर 5 साल बाद 2019 में सीमा पार से होने वाले हमलों की चर्चा बंद हो गयी और सर्जिकल स्ट्राइक की चर्चा शुरू हो गयी. हर जगह चर्चा होने लगी कि ये तो मोदी है, घर में घुसकर मारता है. कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक की बात सुनकर शौर्य की धरती महाराष्ट्र भी गर्व से भर गयी थी. देश के हर नागरिक को इस पर गर्व हुआ था.पीएम मोदी ने कहा कि चार जून के बाद इंडी गठबंधन एक-दूसरे के कपड़े फाड़ेगा. एक दूसरे के बाल नोचेगा. पूछा कि कोई भी समझदार नागरिक इनके लिए वोट करेगा क्या? पीएम ने मतदाताओं से अपील की कि जी-भरकर NDA को वोट दीजिए.

NDA सरकार गरीब के लिए कोई काम करती है तो कांग्रेस उसका मजाक उड़ाती है

कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा NDA सरकार गरीब के लिए कोई काम करती है तो कांग्रेस उसका मजाक उड़ाती है. कांग्रेस गरीब, दलित, वंचित, मजदूर किसान का विकास नहीं चाहती. वह हमेशा दीवार बनकर खड़ी हो जाती है. मोदी ने कहा कि आजादी के 60 साल बाद हमने करोड़ों गरीब महिलाओं के घरों में शौचालय देने का अभियान छेड़ा, तब कांग्रेस और गठबंधन अघाड़ी वाले लोग मजाक उड़ाने लगे.

मोदी ने गारंटी दी थी कि जम्मू कश्मीर को धारा 370 से मुक्ति मिलेगी

पीएम ने कहा कि मोदी ने गारंटी दी थी कि जम्मू कश्मीर को धारा 370 से मुक्ति मिलेगी. अब आर्टिकल 370 इतिहास बन चुका है. आज मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से मुक्ति मिल चुकी है. कहा कि हमने गारंटी दी थी कि अर्थव्यवस्था को गड्ढे से निकालेंगे. उदाहरण देते हुए कहा कि आज विश्व में भारत 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.

इंडी अघाड़ी वाले सनातन को गाली दे रहे हैं

पीएम ने कहा, आज अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बनकर तैयार है. इंडी अघाड़ी वाले सनातन को गाली दे रहे हैं. प्राण प्रतिष्ठा समारोह का बहिष्कार करने को सही करार दे रहे हैं, पूजा-अर्चना को पाखंड कह रहे हैं. इन्हें कभी माफ नहीं किया जा सकता. पीएम ने कहा कि यह पहला चुनाव है, जब सेना के हथियारों से लेकर कोरोना की वैक्सीन तक, लोग आत्मनिर्भर भारत की सफलता की हर कोने में चर्चा कर रहे हैं. सिर्फ 10 साल में देश विकास की एक लंबी दूरी तय कर चुका है. [wpse_comments_template]