Search

पीएम मोदी ने कहा, बिहार के युवाओं को वोट की ताकत की समझ, जंगलराज को लोग 100 साल तक नहीं भूलेंगे

 New Delhi :  पीएम मोदी ने आज गुरुवार को बिहार के युवाओं को संदेश दिया. कहा कि राजद के समय के जंगलराज को लोग 100 साल तक नहीं भूलेंगे. उन्होंने कहा कि जब राज्य में स्थिरता होती है तो विकास तेजी से होता है. स्थिरता ही एनडीए सरकार की शक्ति है.

 

 

पीएम ने कहा कि बिहार के युवाओं को वोट की ताकत की समझ है. वोट की ताकत से राम मंदिर बन गया. वोट की ताकत से ऑपरेशन सिंदूर हो गया.  देश नक्सलवाद से मुक्ति की दिशा में भी तेजी से आगे बढ़ रहा है.  प्रधानमंत्री मोदी  ने मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम... के तहत बिहार के कार्यकर्ताओं से बातचीत की.

 

 

इस क्रम में उन्होंने कहा कि त्योहारों के उत्साह के बीच छठी मैया की पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं. इसके साथ ही  बिहार लोकतंत्र का महापर्व भी मना रहा है. यह चुनाव बिहार की समृद्धि का एक नया अध्याय लिखने वाला है. इसमें बिहार के युवाओं की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है.

 


पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में जंगलराज’ को लोग अगले 100 साल तक नहीं भूलेंगे. चाहे विपक्ष अपने कुकर्मों को छिपाने की कितनी भी कोशिश कर ले,  यह चुनाव बिहार के इतिहास में एक नया अध्याय लिखने जा रहा है, युवा इसमें  महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,जो लोग खुद को गठबंधन' कहते हैं, जिन्हें बिहार के लोग लठबंधन' कहते हैं, वे केवल लाठी चलाना और लड़ते रहना जानते हैं. लठबंधन के लिए उनका अपना हित सर्वोपरि है.

 

 

उन्हें बिहार के युवाओं की कोई परवाह नहीं है. दशकों तक देश और बिहार के युवा नक्सलवाद और माओवादी आतंक से पीड़ित रहे वे माओवादी आतंक की मदद से चुनाव भी जीतते रहे, जिसने बिहार के विनाश में बहुत बड़ी भूमिका निभाई.   श्री  मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से सुनिश्चित करने को कहा कि राज्य के  बुजुर्ग लोग बिहार में जंगलराज के दौरान हुए अत्याचारों के बारे में युवाओं को जानकारी दें. पीएम मोदी ने बिहार के युवाओं से कहा कि वे हर घर में जाकर मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने  की अपील करें. 
  

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp