- कांग्रेस सत्ता में आई तो आपकी संपत्ति का एक्स–रे कराएगी
- दीवार बनकर खड़ा है मोदी
Ranchi : पीएम नरेंद्र मोदी ने चतरा के सिमरिया में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 500 साल के इंतजार के बाद अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बना. इसके लिए कई पीढ़ियों ने बलिदान दिया. जब अयोध्या से बनवास के लिए राजकुमार राम 14 साल के लिए प्रस्थान किये थे, तब तो वे अयोध्या के राजकुमार थे. लेकिन 14 साल बाद बनवास के बाद वापस आये तो मर्यादा पुरुषोत्तम राम बने. अब जरा सोचिए कि राजकुमार राम मर्यादा पुरुषोत्तम राम कैसे बनें. वे 14 साल आदिवासियों के बीच रहे. आदिवासियों ने अयोध्या के राजकुमार को भगवान बना दिया.
कांग्रेस पूरा आरक्षण छीनकर मुस्लिमों को देंगे
पीएम ने कहा कि कांग्रेस आपकी संपत्ति लूटकर उनके वोट बैंक को बांट देंगे. ये संपत्ति पर पहला अधिकार को लेकर मनमोहन सिंह ने कहा था कि मुसलमानों का है. सारी संपत्ति को मुस्लिमों को देने का संकल्प लेकर चले हैं. साथियों, ये कांग्रेस का पंजा हमारे दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों का आरक्षण भी छीनना चाहता है. पूरे देश में इस काम में जुटे हैं कि एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण अपने वोट बैंक को दो.
आंध्र प्रदेश में मुस्लिमों को रातों रात ओबीसी बना दिया
पीएम ने कहा कि आंध्र प्रदेश में मुस्लिमों को रातों रात ओबीसी बना दिया. बाबा साहेब आंबेडकर ने धर्म के आधार पर आरक्षण का विरोध किया. किसी की सहमति नहीं थी. सुप्रीम कोर्ट ने भी मना किया. हमें चौकन्ना रहना होगा. हमें याद रखना है कि झारखंड के गुनहगारों को, जिन्हें चारा घोटाला में सजा मिली. वो कहते हैं कि पूरा का पूरा आरक्षण मुस्लिमों को देना चाहिए. इनकी चली तो एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण नहीं बचेगा. पूरा आरक्षण छीनकर मुस्लिमों को देंगे. क्या आपको ये स्वीकार्य होगा.
भाजपा ने आदिवासी बेटी को देश की राष्ट्रपति बनाया
पीएम ने आगे कहा कि हम प्रभु राम की भक्ति करते हैं. हम आदिवासियों की भी पूजा करते हैं. कांग्रेस झामुमो और उनके सहयोगियों को आदिवासियों का हित, गौरव बर्दाश्त नहीं होता. भारतीय जनता पार्टी ने एक आदिवासी बेटी को देश की राष्ट्रपति बनाया. द्रौपदी मुर्मू जी आपके यहां गर्वनर रह चुकी हैं. आप उनको जानते हैं. वे आज देश के सर्वश्रेष्ठ पद पर हैं. एक आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति किसने बनाया. एक आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति आप सबके एक वोट ने बनाया. कांग्रेस के शहजादे इन दिनों नया फॉर्मूला लाये हैं. वे कह रहे हैं कि कांग्रेस आयेगी तो आपकी संपत्ति की जांच करायेगी. एक्स-रे करायेगी. आपके पास कितनी जमीन है. माताओं-बहनों के पास कितना गहना है. सारा एक्स रे मशीन से खोजा जायेगा. आपकी संपत्ति और मेहनत की कमाई, आप अपने संतानों को नहीं दे पायेंगे. वे ऐसा कानून लाने वाले हैं कि 10 एकड़ जमीन है तो संतानों को 5 एकड़ ही दे पायेंगे. बाकी शहजादे की सरकार लूट लेगी. 2 घर है तो एक गया. आपकी मेहनत की कमाई लूटने देंगे क्या? मोदी दीवार बनकर खड़ा है.
इसे भी पढ़ें : रांची: धुर्वा डैम में नहाने के दौरान डूबने से दो बच्चों की मौत
[wpse_comments_template]