इसे भी पढ़ें : डोलो-650">https://lagatar.in/dolo-650-maker-company-distributed-gifts-worth-1000-crores-justice-dy-chandrachud-said-i-was-also-asked-to-take/">डोलो-650#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/EBJccrE5iU">pic.twitter.com/EBJccrE5iU
| People who do not care about the country are not bothered about the present and future of the country as well. Such people will make big promises for water but will never work for it with a bigger vision: Prime Minister Narendra Modi at ‘Har Ghar Jal Utsav’ pic.twitter.com/EBJccrE5iU
— ANI (@ANI) August">https://twitter.com/ANI/status/1560527389519941634?ref_src=twsrc%5Etfw">August
19, 2022
बनाने वाली दवा कंपनी ने 1,000 करोड़ के गिफ्ट बांटे! जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, मुझे भी लेने को कहा गया था, केंद्र से जवाब मांगा
PM मोदी ने गोवा की जनता और मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं दी
PM मोदी ने गोवा की जनता और मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं देते हुए कहा, आज गोवा देश का पहला राज्य बना है, जिसे हर घर जल सर्टिफाई किया गया है. कहा कि यहां तक कि दादरा नगर हवेली एवं दमन और दीव भी हर घर जल सर्टिफाइड केंद्र शासित राज्य बन गये हैं. कहा कि आज देश के 10 करोड़ ग्रामीण परिवार पाइप से स्वच्छ पानी की सुविधा से जुड़ चुके हैं. यह हर घर जल पहुंचाने की सरकार के अभियान की बड़ी सफलता है. पीएम मोदी ने इसे सबके प्रयास का एक बेहतरीन उदाहरण करार दिया. इसे भी पढ़ें : रूस">https://lagatar.in/russian-president-putin-announces-women-who-have-10-children-will-get-1-3-million-more-awards/">रूसके राष्ट्रपति पुतिन का ऐलान, 10 बच्चे पैदा करने वाली महिलाओं को मिलेगा 13 लाख और अवार्ड
वाटर सिक्योरिटी 21 वीं सदी की बड़ी चुनौती
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, दुनिया की बड़ी-बड़ी संस्थाएं कह रही है कि 21वीं सदी की सबसे बड़ी चुनौती वाटर सिक्योरिटी होगी. इसलिए हमारी सरकार 8 साल से इसी भावना के साथ काम कर रही है. कहा कि पानी का अभाव विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में भी अवरोध बन सकता है. पानी के लिए एक बड़े विजन की जरूरत है. पिछली सरकारें पानी को लेकर सिर्फ बातें ही करती थीं. इसे भी पढ़ें : ममता">https://lagatar.in/subramanian-swamy-met-mamta-banerjee-praised-him-fiercely-what-khichdi-is-being-cooked/">ममताबनर्जी से मिले सुब्रमण्यन स्वामी, जम कर तारीफ की, कौन सी खिचड़ी पक रही है!

Leave a Comment