Search

हर घर जल उत्सव कार्यक्रम में बोले PM मोदी, देश के 10 करोड़ ग्रामीण परिवार स्वच्छ पानी की सुविधा से जुड़ चुके हैं

NewDelhi : PM मोदी ने आज शुक्रवार को गोवा में आयोजित हर घर जल उत्सव कार्यक्रम को संबोधित किया. इस क्रम में सबसे पहले देशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, अमृत काल में भारत जिन विशाल लक्ष्यों पर काम कर रहा है, उससे जुड़े तीन अहम पड़ाव हमने आज पार कर लिये हैं. इसे भी पढ़ें : डोलो-650">https://lagatar.in/dolo-650-maker-company-distributed-gifts-worth-1000-crores-justice-dy-chandrachud-said-i-was-also-asked-to-take/">डोलो-650

बनाने वाली दवा कंपनी ने 1,000 करोड़ के गिफ्ट बांटे! जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, मुझे भी लेने को कहा गया था, केंद्र से जवाब मांगा

PM  मोदी ने गोवा की जनता और मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं दी

PM मोदी ने गोवा की जनता और मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं देते हुए कहा, आज गोवा देश का पहला राज्य बना है, जिसे हर घर जल सर्टिफाई किया गया है. कहा कि यहां तक कि दादरा नगर हवेली एवं दमन और दीव भी हर घर जल सर्टिफाइड केंद्र शासित राज्य बन गये हैं. कहा कि आज देश के 10 करोड़ ग्रामीण परिवार पाइप से स्वच्छ पानी की सुविधा से जुड़ चुके हैं. यह हर घर जल पहुंचाने की सरकार के अभियान की बड़ी सफलता है. पीएम मोदी ने इसे सबके प्रयास का एक बेहतरीन उदाहरण करार दिया. इसे भी पढ़ें : रूस">https://lagatar.in/russian-president-putin-announces-women-who-have-10-children-will-get-1-3-million-more-awards/">रूस

के राष्ट्रपति पुतिन का ऐलान, 10 बच्चे पैदा करने वाली महिलाओं को मिलेगा 13 लाख और अवार्ड

वाटर सिक्योरिटी 21 वीं सदी की बड़ी चुनौती

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, दुनिया की बड़ी-बड़ी संस्थाएं कह रही है कि 21वीं सदी की सबसे बड़ी चुनौती वाटर सिक्योरिटी होगी. इसलिए हमारी सरकार 8 साल से इसी भावना के साथ काम कर रही है. कहा कि पानी का अभाव विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में भी अवरोध बन सकता है. पानी के लिए एक बड़े विजन की जरूरत है. पिछली सरकारें पानी को लेकर सिर्फ बातें ही करती थीं. इसे भी पढ़ें :  ममता">https://lagatar.in/subramanian-swamy-met-mamta-banerjee-praised-him-fiercely-what-khichdi-is-being-cooked/">ममता

बनर्जी से मिले सुब्रमण्यन स्वामी, जम कर तारीफ की, कौन सी खिचड़ी पक रही है!

हम सभी ने देश बनाने का रास्ता चुना है

इस क्रम में पीएम मोदी ने कहा, सरकार बनाने के लिए उतनी मेहनत नहीं करनी पड़ती, लेकिन देश बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होती है. हम सभी ने देश बनाने का रास्ता चुना है, इसलिए देश की वर्तमान और भविष्य की चुनौतियों का लगातार समाधान कर रहे हैं. भारत में अब रामसर साइट्स की संख्या भी बढ़कर 75 हो गई है. इनमें से भी 50 साइट्स पिछले 8 वर्षों में ही जोड़ी गई हैं. उन्होंने कहा, वाटर सिक्योरिटी के लिए भारत चौतरफा प्रयास कर रहा है और इसके हर दिशा में नतीजे भी मिल रहे हैं. उन्होंने कहा, पिछले तीन साल में जल जीवन मिशन के तहत सात करोड़ ग्रामीण परिवारों को पाइप के पानी की सुविधा से जोड़ा गया है.

एक लाख से ज्यादा गांव हुए ODF प्लस

प्रधानमंत्री ने कहा, हमने संकल्प लिया था कि गांवों को ODF प्लस बनायेंगे. इसे लेकर भी देश ने अहम माइलस्टोन हासिल किया है. अब देश के अलग-अलग राज्यों के एक लाख से ज्यादा गांव ODF प्लस हो चुके हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp