Kanyakumari : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को दावा किया कि तमिलनाडु की धरती पर उन्हें बहुत बड़े परिवर्तन की आहट महसूस हो रही है. आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन विपक्षी गठबंधन इंडिया का सारा घमंड तोड़कर रख देगा. यहां एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की पूर्ववर्ती सरकार के दौरान हुए कथित घोटालों का उल्लेख किया और कहा कि केंद्र में आज एक ऐसी सरकार है जो विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लोगों का जीवन आसान बना रही है.
#WATCH | During a public rally in Kanniyakumari, PM Modi says, “…The workers of DMK and Congress only know how to cheat and insult women. The people of Tamil Nadu know how the workers of DMK behaved with former state CM J Jayalalithaa…They do politics in the name of women.… pic.twitter.com/LdtJgN5PVc
— ANI (@ANI) March 15, 2024
#WATCH | PM Modi in Kerala, says, “Kerala’s culture is connected with spirituality, but UDF and LDF are known for crushing this. The culture of Kerala promotes peace but UDF and LDF believe in political violence. LDF is known for looting through gold, UDF’s identity is from solar… pic.twitter.com/ghuwzAyH1X
— ANI (@ANI) March 15, 2024
दक्षिणी छोर से जो लहर उठी है, यह बहुत दूर तक जाने वाली है
रैली में उपस्थित जनसमूह की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, देश के इस दक्षिणी छोर से जो लहर उठी है, यह बहुत दूर तक जाने वाली है. मोदी ने वर्ष 1991 में हुई भाजपा की एकता यात्रा को याद करते हुए कहा कि उस समय उन्होंने कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा की थी लेकिन इस बार वह कश्मीर से कन्याकुमारी आये हैं. उन्होंने कहा, मैं तमिलनाडु की धरती पर बहुत बड़े परिवर्तन की आहट महसूस कर रहा हूं. तमिलनाडु में भाजपा का प्रदर्शन इस बार द्रमुक और कांग्रेस के इंडी गठबंधन का सारा घमंड तोड़कर रख देगा.
प्रधानमंत्री ने अयोध्या में राम लला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का जिक्र किया
प्रधानमंत्री ने अयोध्या में राम मंदिर में राम लला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा और नये संसद भवन में राजदंड (सेंगोल) स्थापित किये जाने का जिक्र किया और द्रमुक पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले उन्होंने दक्षिण के राज्यों के प्राचीन तीर्थ स्थलों के दर्शन किये लेकिन द्रमुक ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को टीवी पर दिखाए जाने से रोकने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि इसके लिए उच्चतम न्यायालय तक से उसे कड़ी फटकार लगी.
द्रमुक के मन में देश के महापुरुषों, परंपराओं और संस्कृति के लिए नफरत है…
मोदी ने कहा, इनके (द्रमुक के) मन में देश के महापुरुषों, परंपराओं और संस्कृति के लिए कितनी नफरत है… संसद की नयी इमारत बनी तो पवित्र सेंगोल को स्थापित किया गया लेकिन द्रमुक ने इसका भी बहिष्कार किया. सेंगोल की स्थापना भी उसे पसंद नहीं आयी. उन्होंने इंडिया गठबंधन के घटक दलों पर गाली गलौच पर उतर जाने का आरोप लगाया और दावा किया कि वे तमिलनाडु की पहचान को बदनाम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री के संबोधन के दौरान वहां मौजूद लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाये तो उन्होंने उसका संज्ञान लेते हुए कहा कि यहां का नजारा और मोदी-मोदी के नारे… दिल्ली में बैठे कुछ लोगों की नींद उड़ रही होगी.
केरल में कहा, कांग्रेस और लेफ्ट दोनों ठग हैं
प्रधानमंत्री मोदी ने केरल के पथानामथिट्टा में सत्ताधारी वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) और विपक्षी संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) को ठग करार दिया.कहा कि राज्य में दोनों एक-दूसरे का विरोधी होने का दिखावा करते हैं जबकि दिल्ली में गले मिलते हैं. यहां एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि केरल के लोग इनकी सच्चाई समझ गये हैं और भारतीय जनता पार्टी पिछले चुनाव के दो अंकों के वोट प्रतिशत के मुकाबले आने वाले चुनावों में दो अंकों की सीटों तक पहुंचने से दूर नहीं है. उन्होंने कहा, कांग्रेस और कम्युनिस्ट यहां एक-दूसरे को कोसते हैं लेकिन राष्ट्रीय राजधानी में गठबंधन करते हैं. उन्होंने कहा, कांग्रेस और लेफ्ट दोनों ठग हैं. उन्होंने केरल के लोगों को धोखा दिया है. जनसभा में मौजूद लोगों की भीड़ की ओर इशारा करते हुए मोदी ने कहा कि पथानामथिट्टा का उत्साह बता रहा है कि इस बार केरल में कमल खिलने वाला है.