Search

पीएम मोदी ने कहा, Quad ने दुनिया में अपनी महत्वपूर्ण जगह बना ली है, इशारों में दिया चीन को सख्त संदेश

Tokyo : पीएम मोदी ने क्वॉड शिखर सम्मेलन में 2-45 मिनट के भाषण में पूरी दुनिया को बड़ा संदेश दिया. मोदी ने भारत-प्रशांत क्षेत्र में दुनिया की दो तिहाई आबादी को देखते हुए मित्रता, आपसी सहयोग, इंडो-पैसिफिक से लेकर कोविड-19 का जिक्र किया. बता दें कि क्वॉड अमेरिका, जापान, भारत और ऑस्ट्रेलिया का समूह है. जापान की राजधानी टोक्यो में आयोजित क्वांड देशों की शिखर बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन को सख्त संदेश दिया. इसे भी पढ़ें : कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-leader-siddaramaiah-said-hindus-also-eat-beef-if-i-want-i-will-definitely-eat-it-too/">कांग्रेस

नेता सिद्धारमैया ने कहा, हिंदू भी बीफ खाते हैं, चाहूंगा तो मैं भी जरूर खाऊंगा

चीन ने कहा था कि क्वाड का फेल होना तय है

पीएम मोदी ने कहा कि क्वाड अच्छाई की ताकत के लिए बनाया गया संगठन है और यह हिंद प्रशांत क्षेत्र को बेहतर बना रहा है. कहा कि लोकतांत्रिक देशों के बीच आपसी विश्वास लोकतांत्रिक देशों को नयी ऊर्जा देगा. उन्होंने कहा कि बहुत कम समय में क्वाड ने दुनिया में अपनी महत्वपूर्ण जगह बना ली है. जान लें कि इससे पहले चीन इस शिखर सम्मेलन पर भड़क गया था और उसने कहा था कि क्वाड का फेल होना तय है. इसे भी पढ़ें :  Quad">https://lagatar.in/echoing-russia-ukraine-war-in-quad-biden-says-putin-is-trying-to-destroy-a-culture/">Quad

में रूस-यूक्रेन जंग की गूंज, बाइडेन ने कहा, पुतिन एक संस्कृति को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं

क्वाड का दायरा व्यापक हो गया है

पीएम मोदी ने कहा कि क्वाड ने विश्व पटल पर एक महत्वपूर्ण स्थान बना लिया है. आज क्वाड का दायरा व्यापक हो गया है. क्वा‍ड के स्तडर पर हमारे आपसी सहयोग से एक मुक्त, खुला और समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र को प्रोत्सा‍हन मिल रहा है, जो हमारा साझा उद्देश्य है. कोरोना की विपरीत स्थिति के बाद भी हमने कोरोना वैक्सीन, जलवायु परिवर्तन सप्लाइ चेन और आर्थिक सहयोग जैसे कई क्षेत्रों में समन्वय बढ़ाया है. इससे हिंद प्रशांत क्षेत्र में शांति, समृद्धि और स्थिरता सुनिश्चित हुई है. इससे क्वाड की स्थिति अच्छाई के लिए ताकत के रूप में और ज्यादा सुदृढ़ होती जायेगी. पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि टोक्यो में मित्रों के बीच होना खुशी की बात है. यहां यह ध्यान देना होगा कि वर्तमान में रूस और यूक्रेन के बीच जंग चल रही है. भारत ने संयुक्त राष्ट्र में रूस को लेकर तटस्थ नीति अपना रखी है. जान लें कि अमेरिका, जापान ने भारत पर रूस के खिलाफ बयान देने का दबाव बनाया लेकिन भारत अपनी जगह से टस से मस नहीं हुआ. इसे भी पढ़ें :  TIME">https://lagatar.in/time-magazine-gautam-adanis-place-in-the-list-of-100-most-influential-people/">TIME

Magazine : 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में गौतम अडानी को मिली जगह

दिल्ली रूस पर तटस्थ स्टैंड के बाद भी मित्रों को पूरा तवज्जो देता है

क्वॉड की बैठक में भारत का उन देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मिलना बताता है कि दिल्ली रूस पर तटस्थ स्टैंड के बाद भी अपने मित्रों को पूरा तवज्जो देता है. हाल के दिनों में अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया देशों के साथ भारत के रिश्ते काफी मजबूत हुए हैं. सभी देश आपस में कारोबार करने पर सहमत हैं.इस क्षेत्र में चीन के दबदबे को क्वॉड से सीधी चुनौती मिल रही है. चीन इससे बौखलाया हुआ है. क्वॉड के गठन के बाद से ये चारों देश लगातार ऐसे समझौते कर रहे हैं, जिससे इस क्षेत्र में चीन की पकड़ को ढीली की जा सके. चीन क्वॉड को अपने खिलाफ साजिश बताता है. लेकिन पीएम मोदी ने इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में मुक्त व्यापार की तरफ इशारा किया है. यानी इस इलाके में सभी देशों को व्यापार करने की खुली छूट होगी. चीन के लिए ये सख्त संदेश माना जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारत-प्रशांत क्षेत्र में क्वॉड कंस्ट्रक्टिव (रचनात्मक) एजेंडे के साथ आगे बढ़ रहा है. इससे क्वॉड की छवि एक फोर्स फॉर गुड (Force For Good) के रूप में और भी सुदृढ़ होती जायेगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp