Hyderabad : प्रधानमंत्री मोदी आज बुधवार को आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में आयोजित श्री सत्य साईं बाबा जन्म शताब्दी समारोह में शामिल हुए. समारोह में मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू सहित सचिन तेंदुलकर, ऐश्वर्या राय बच्चन, केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु, जी किशन रेड्डी शामिल हुए,
"The world is one family": PM Modi hails Sathya Sai Baba as embodiment of 'Vasudhaiva Kutumbakam'
— ANI Digital (@ani_digital) November 19, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/eUwv24BQbs#PMModi #Puttaparthi #SathyaSaiBaba #India pic.twitter.com/F9oBuuXvp5
पीएम और चंद्रबाबू नायडू ने सत्य साईं बाबा के जीवन और शिक्षाओं को समर्पित 100 रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया. साथ ही विशेष डाक टिकटों का सेट भी जारा किया. श्री मोदी ने कहा कि सत्य साईं बाबा का जन्म शताब्दी वर्ष को पूरी पीढ़ी के लिए दिव्य वरदान करार दिया.
कहा कि साईं बाबा भले ही आज शारीरिक रूप से हमारे बीच मौजूद नहीं हैं, लेकिन उनकी शिक्षा, प्रेम, करुणा और सेवा का अद्भुत संदेश आज भी करोड़ों लोगों की जिंदगी का मार्गदर्शक है.
पीएम मोदी ने कहा, साईं बाबा का व्यक्तित्व वसुधैव कुटुम्बकम की उस भावनात्मक सोच का जीता-जागता उदाहरण था. हमारा सौभाग्य है कि हमें 100 रुपये का स्मारक सिक्का और विशेष डाक टिकट जारी करने का सौभाग्य मिला है.
सत्य साईं बाबा का संदेश समय और स्थान की सीमाओं से परे है.करुणा, सेवा और सार्वभौमिक प्रेम की उनकी शिक्षाएं दुनिया भर के लोगों का मार्गदर्शन करती हैं.
पीएम ने कहा कि श्री सत्य साईं बाबा बाबा का संदेश केवल पुस्तकों, आश्रमों या प्रवचनों तक सीमित नहीं वरन् इसका प्रभाव समाज के हर हिस्से में नजर आता है. बाबा के करोड़ों अनुयायी बिना किसी स्वार्थ के समाजसेवा में लीन हैं
प्रधानमंत्री ने सत्य साईं अस्पतालों की सराहना करते हुए कहा, यहां इलाज पूरी तरह मुफ्त है. मरीजों को सम्मान, सुविधा और उच्च गुणवत्ता वाली मेडिकल सेवा मिलती है.
इस क्रम में पीएम मोदी ने जानकारी दी कि आज पुट्टपर्थी में 20 हजार बेटियों के नाम पर सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खोले गये है. बताया कि हमारी सरकार ने दस साल पूर्व बेटियों की शिक्षा और उज्ज्वल भविष्य को लेकर सुकन्या समृद्धि योजना का शुभारंभ किया था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment