#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
"After what the… pic.twitter.com/88O8TYArFx">https://t.co/88O8TYArFx">pic.twitter.com/88O8TYArFx
| Gujarat | Addressing a public rally in Dahod, PM Modi says, "... Jab koi hamari behno ke sindoor ko mitayega, toh uska bhi mitna tay ho jata hai... Atank phailane walon ne sapno mein bhi socha nahi hoga Modi se muqabala kitna mushkil hota hai..."
— ANI (@ANI) May">https://twitter.com/ANI/status/1926913313264263291?ref_src=twsrc%5Etfw">May
26, 2025
VIDEO | Dahod, Gujarat: After inaugurating and laying foundation stone of various development projects, Prime Minister Narendra Modi (@narendramodi)">https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw">@narendramodi)
">https://t.co/sNBdFPNhDL">pic.twitter.com/sNBdFPNhDL
says, "Today is May 26, on the same day in 2014, I took oath as PM for the first time. People of Gujarat gave me blessings first,… pic.twitter.com/sNBdFPNhDL
— Press Trust of India (@PTI_News) May">https://twitter.com/PTI_News/status/1926905356120195425?ref_src=twsrc%5Etfw">May
26, 2025
VIDEO | Dahod, Gujarat: After inaugurating and laying foundation stone of various development projects, Prime Minister Narendra Modi (@narendramodi)">https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw">@narendramodi)
">https://t.co/WMZAl8pl1F">pic.twitter.com/WMZAl8pl1F
says, "India is progressing very fast in the field of manufacturing, be it products required in the country, or exporting products,… pic.twitter.com/WMZAl8pl1F
— Press Trust of India (@PTI_News) May">https://twitter.com/PTI_News/status/1926908331429359766?ref_src=twsrc%5Etfw">May
26, 2025
पीएम मोदी ने यहां ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया. कहा कि जब कोई हमारी बहनो के सिंदूर को मिटाएगा, तो उसका भी मिटना तय हो जाता है.आतंक फैलाने वालों ने सपनों में भी नहीं सोचा होगा मोदी से मुकाबला कितना मुश्किल होता है. पहलगाम में आतंकवादियों ने जो किया, उसके बाद क्या क्या मोदी चुप बैठ सकते हैं कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने जो किया, उसके बाद क्या भारत चुप बैठ सकता है? क्या मोदी चुप बैठ सकते हैं? जब कोई हमारी बहनों और माताओं के माथे से सिंदूर उतारता है, तो उसका मिटना भी तय है. ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं है, यह भारतीयों के मूल्यों और भावनाओं की अभिव्यक्ति है. पीएम मोदी ने कहा, पिता को उनके बच्चों के सामने (पहलगाम में) गोली मार दी गयी. जब हम उन तस्वीरों को देखते हैं तो खून खौल उठता है.आतंकवादियों ने 140 करोड़ भारतीयों को चुनौती दी, इसलिए हमारे बहादुरों ने वह किया जो दुनिया ने कई दशकों से नहीं देखा था. हमने नौ आतंकी ठिकानों की तलाशी ली. उनके स्थान की पुष्टि की. 6 तारीख रात को, 22 मिनट में हमने उनको मिट्टी में मिला दिया. पाकिस्तान का एकमात्र लक्ष्य भारत से दुश्मनी करना है. पीएम मोदी ने कहा. जो देश (पाकिस्तान) विभाजन के बाद पैदा हुआ, उसका एकमात्र लक्ष्य भारत से दुश्मनी करना है. और भारत को नुकसान पहुंचाना है. लेकिन हमारा लक्ष्य गरीबी मिटाना, अर्थव्यवस्था को मजबूत करना और अपना विकास करना है. विकसित भारत तभी संभव है जब हमारे सुरक्षा बल और अर्थव्यवस्था मजबूत हों. श्री मोदी ने कहा, जब पाकिस्तानी सेना ने दुस्साहस दिखाया, तो हमारी सेना ने पाकिस्तानी सेना को भी धूल चटा दी. `भारत की कार्रवाई से घबराकर जब पाकिस्तानी सेना ने जवाबी कार्रवाई करने का साहस किया, तो हमारी सेना ने पाकिस्तानी सेना को भी हरा दिया लोकोमोटिव निर्माण संयंत्र का उद्घाटन किया पीएम मोदी ने दाहोद में भारतीय रेलवे के लोकोमोटिव निर्माण संयंत्र का उद्घाटन किया. बता दें कि पीएम ने यहां इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव को हरी झंडी दिखाई. यहा के कर्मचारियों से मुलाकात की. खबर है कि यह संयंत्र घरेलू उद्देश्यों और निर्यात के लिए 9000 एचपी के इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव का उत्पादन करेगा. ये लोकोमोटिव भारतीय रेलवे की माल ढुलाई क्षमता को बढ़ाने में मददगार साबित होंगे. पीएम ने रेलवे समेत राज्य सरकार के विभिन्न विभागों की 24,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. सोमनाथ-अहमदाबाद वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई इस क्रम में सोमनाथ-अहमदाबाद वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. मेक इन इंडिया के तहत दाहोद में 21 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से स्थापित रेलवे उत्पादन यूनिट का लोकार्पण किया. प्रधानमंत्री दाहोद में 181 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित चार पेयजल सुधार समूह जल आपूर्ति योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. जानकारी के अनुसार इन योजनाओं से महिसागर और दाहोद जिले के 193 गांवों सहितशहर की 4.62 लाख आबादी को 100 एलपीसीडी स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति होगी. मोदी के रोड शो में कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार के सदस्य शामिल हुए वडोदरा में पीएम मोदी के रोड शो में कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार के सदस्य शामिल हुए. कर्नल सोफिया के भाई मोहम्मद संजय कुरैशी ने मीडिया से कहा, पीएम मोदी का यहां आना शानदार पल था. हम उन्हें पहली बार देख पाये. कहा कि उन्होंने इशारों से हमारा अभिवादन किया. कर्नल सोफिया के भाई ने उनकी बहन कर्नल सोफिया को मौका देने के लिए सुरक्षा बलों और सरकार को झन्यवाद दिया. कर्नल सोफिया कुरैशी की जुड़वां बहन शायना सुनसारा ने कहा, आज हम ऑपरेशन सिंदूर का जश्न मनाने के लिए आयोजित पीएम मोदी के रोड शो में मौजूद हैं. इस ऑपरेशन का नेतृत्व दो महिलाओं ने किया था, उनमें से एक मेरी बहन थी और उन्होंने बिना किसी हताहत के इसे सफलतापूर्वक पूरा किया, ऑपरेशन के दौरान देश में किसी तरह का डर नहीं था. पीएम मोदी को देखना एक अलग एहसास था. इसे भी पढ़ें : नीति">https://lagatar.in/niti-aayog-meeting-cba-act-should-be-amended-there-should-be-provision-for-returning-land-to-companies-after-mining/">नीतिVIDEO | Vadodara: Here is what Colonel Sofiya Qureshi’s twin sister Shyana Sunesara has to say at PM Modi’s roadshow: “Today we are here at PM Modi`s roadshow held to celebrate Operation Sindoor… The operation was led by two females, one of them was my sister and they completed… pic.twitter.com/cKRb6os3uT
">https://t.co/cKRb6os3uT">pic.twitter.com/cKRb6os3uT
— Press Trust of India (@PTI_News) May">https://twitter.com/PTI_News/status/1926880829449416851?ref_src=twsrc%5Etfw">May
26, 2025
आयोग की बैठकः CBA एक्ट में हो संशोधन, खनन के बाद कंपनियों को भूमि वापस करने का हो प्रावधान
Leave a Comment