कहा कि एलॉन मस्क से मुद्दों पर चर्चा की, लिखा कि इस साल के शुरू में वॉशिंगटन डीसी में एलॉन मस्क के साथ हुई मीटिंग के दौरान जिन विषयों पर चर्चा हुई थी, वे मुद्दे भी आज की बातचीत में शामिल थे. पीएम मोदी के अनुसार टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के सेक्टर्स में गहन साझेदारी पर चर्चा हुई. मोदी ने इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ पार्टनरशिप को लेकर प्रतिबद्धता जताई. जान लें कि इसी साल 13 फरवरी को ब्लेयर हाउस में एलॉन मस्क और पीएम मोदी की मुलाकात हुई थी. दिलचस्प बात यह है कि मस्क अपने तीनो बच्चों एक्स, स्ट्राइडर और एज्योर के साथ मोदी से मिलने पहुंचे थे. दोनों के बीच इनोवेशन, स्पेस एक्सप्लोरेशन और टेस्ला के विस्तार की योजनाओं पर चर्चा होने की खबर आयी थी. अर्थ जगत में चर्चा है कि टेस्ला (Tesla) भारत में आने की दिशा में तेजी से काम कर रही है. इस योजना को अमली जामा पहनाने के लिए टेस्ला के अधिकारी जल्द भारत आने वाले हैं. खबर है कि एलन मस्क की टेस्ला को आयात शुल्क में छूट पाने के लिए भारत सरकार की योजना के तहत आवेदन करना होगा. सूत्रों के अनुसार टेस्ला ने महाराष्ट्र के चाकन और छत्रपति संभाजी नगर (औरंगाबाद) के अलावा गुजरात को मैन्युफैक्चरिंग के लिए फेवरेट डेस्टिनेशन माना है. मस्क की टेस्ला (इलेक्ट्रिक कार कंपनी) भारत में 3 से 5 अरब डॉलर का निवेश करने की योजना बना रही है. इसे भी पढ़ें : 56">https://lagatar.in/56-thousand-glaciers-melted-65-percent-faster-than-last-decade-200-crore-people-are-at-risk-due-to-shortage-of-fresh-water/">56PM Modi, Elon Musk discuss immense potential for collaboration in technology and innovation Read @ANI">https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw">@ANI
">https://t.co/jHhJ3uHSni">pic.twitter.com/jHhJ3uHSni
Story | https://t.co/Q4YHbK6oh6">https://t.co/Q4YHbK6oh6">https://t.co/Q4YHbK6oh6
#PMNarendraModi">https://twitter.com/hashtag/PMNarendraModi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#PMNarendraModi
#India">https://twitter.com/hashtag/India?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#India
#US">https://twitter.com/hashtag/US?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#US
#Tesla">https://twitter.com/hashtag/Tesla?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Tesla
#ElonMusk">https://twitter.com/hashtag/ElonMusk?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#ElonMusk
pic.twitter.com/jHhJ3uHSni
— ANI Digital (@ani_digital) April">https://twitter.com/ani_digital/status/1913136710617104573?ref_src=twsrc%5Etfw">April
18, 2025
हजार ग्लेशियर पिछले दशक की तुलना में 65फीसदी तेजी से पिघले, मीठे पानी की कमी से 200 करोड़ लोगों पर खतरा
Leave a Comment