Search

महात्मा गांधी के विचारों को आगे बढ़ा रहे पीएम मोदी: दीपक प्रकाश

Ranchi: महात्मा गांधी की 152वीं जयंती के मौके पर बीजेपी ने प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया. रांची के मोरहाबादी मैदान स्थित बापू वाटिका में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इस मौक पर उन्होंने कहा कि गांधी जी ने अस्पृश्यता, अहिंसा और देश की आजादी के लिए काम किया, वो हमारे लिए गौरव का विषय है. आज हम गांधी जी के विचार के अनुरूप स्वरोजगार, स्वावलंबन और अहिंसा के मार्ग पर चल रहे हैं. उनके विचार लोगों के लिए आज भी प्रासंगिक हैं. इसे भी पढ़ें- गिरिडीह">https://lagatar.in/mother-daughter-died-due-to-slipping-in-giridih-accident-happened-while-digging-moram/">गिरिडीह

में चाल धंसने से मां–बेटी की मौत, मोरम खोदने के दौरान हुआ हादसा

सेवा के संकल्प को आगे बढ़ा रही बीजेपी

उन्होंने कहा कि गांधीजी के अहिंसा और आजादी के लिए कार्यों को याद करते हुए हम सभी को उनके मार्ग पर चलना चाहिए. ये हमारे लिए गौरव का विषय है जिन्होंने न केवल देश के अंदर बल्कि दुनिया के अंदर सत्य अहिंसा का मार्ग दिखाया. दीपक प्रकाश ने कहा कि “सेवा और समर्पण” जैसे राष्ट्रव्यापी अभियान में भारतीय जनता पार्टी सेवा के संकल्प को आगे बढ़ाने का काम कर रही है. इसे भी पढ़ें- बागबेड़ा:">https://lagatar.in/bagbeda-weapon-used-in-firing-on-babloo-singh-recovered-accused-ajit-also-surrendered-in-court-two-others-arrested/">बागबेड़ा:

बबलू सिंह पर फायरिंग में इस्तेमाल हथियार बरामद, आरोपी अजीत का भी कोर्ट में सरेंडर, दो अन्य गिरफ्तार

बीजेपी ने की महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई

गांधी जयंती पर सेवा और समर्पण कार्यक्रम के तहत प्रदेश भर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान में अपनी भागीदारी निभाई. पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान के तहत पूरे प्रदेश में सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई व विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया. साथ ही प्रदेश भर में जिला स्तरीय संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश स्तरीय नेता शामिल हुए. पार्टी की ओर से राज्य में कई जगहों पर तिरंगा यात्रा भी निकाली गयी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp