कहा कि एक समय में भारत से निर्यात का आंकड़ा कभी 100 बिलियन, कभी डेढ़-सौ बिलियन, कभी 200 सौ बिलियन तक हुआ करता था, अब आज, भारत 400 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है. देश, विराट कदम तब उठाता है जब सपनों से बड़े संकल्प होते हैं. इसे भी पढ़ें : शिवसेना">https://lagatar.in/in-the-diary-of-shiv-sena-councilor-there-is-talk-of-cash-payment-of-2-crores-to-matoshree-corporator-said-to-the-income-tax-department-matoshree-means-my-mother/">शिवसेनाIndia has achieved the target of 400 billion dollar exports. This signifies India`s capabilities and potential. It means that the demand for Indian goods is rising in the world: PM Narendra Modi in `Mann Ki Baat` pic.twitter.com/LmKY8jfbDI
">https://t.co/LmKY8jfbDI">pic.twitter.com/LmKY8jfbDI
— ANI (@ANI) March">https://twitter.com/ANI/status/1507955028488728576?ref_src=twsrc%5Etfw">March
27, 2022
पार्षद की डायरी में मातोश्री को 2 करोड़ का कैश पेमेंट की बात, आयकर विभाग से कॉर्पोरेटर ने कहा, मातोश्री का मतलब मेरी मां से है
देश के कोने-कोने से नये प्रोडक्ट विदेश जा रहे हैं
इस क्रम में पीएम ने कहा कि भारत के लोगों का यह सामर्थ्य अब दुनिया के कोने-कोने में, नये बाजारों में पहुंच रहा है. इसकी बदौलत ही हम 400 बिलियन डॉलर का लक्ष्य हासिल कर सके हैं. पीएम ने कहा कि कामयाबी की सूची बहुत लंबी है. उतनी ही बड़ी Make in India की ताकत है. उतना ही विराट भारत का सामर्थ्य है. पीएम मोदी ने कहा कि देश के कोने-कोने से नये नये प्रोडक्ट अब विदेश जा रहे हैं. असम के हैलाकांडी के लेदर प्रोडक्ट हों या उस्मानाबाद के हैंडलूम उत्पाद, बीजापुर की फल-सब्जियां हों या चंदौली का काला चावल, सबका निर्यात बढ़ रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल, उत्तराखंड में पैदा हुए मिलेट्स मोटे अनाज की पहली खेप डेनमार्क को निर्यात की गयी. आंध्र प्रदेश के कृष्णा और चित्तूर जिले के बंगनपल्ली और सुवर्णरेखा आम, दक्षिण कोरिया को निर्यात किये गये. इसे भी पढ़ें : प्रशांत">https://lagatar.in/prashant-bhushan-was-not-allowed-to-lecture-on-the-campus-by-the-law-faculty-of-delhi-university-he-gave-a-speech-on-the-street/">प्रशांतभूषण को दिल्ली विश्वविद्यालय की लॉ फैकल्टी ने कैम्पस में व्याख्यान देने नहीं दिया, सड़क पर दिया भाषण
छोटा दुकानदार भी GeM Portal पर सरकार को सामान बेच सकता है
पीएम मोदी ने कहा कि अब छोटे से छोटे दुकानदार भी GeM Portal पर सरकार को अपना सामान बेच सकते हैं. यही तो नया भारत है. ये न केवल बड़े सपने देखता है, बल्कि उस लक्ष्य तक पहुंचने का साहस भी दिखाता है. इसी साहस के दम पर हम सभी भारतीय मिलकर आत्मनिर्भर भारत का सपना भी जरुर पूरा करेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि पिछले एक साल में GeM पोर्टल के जरिए सरकार ने 1 लाख करोड़ रु. से ज्यादा की चीज़े खरीदी हैं. देश के कोन-कोने से करीब-करीब सवा लाख लघु उद्यमियों, छोटे दुकानदारों ने अपना सामान सरकार को सीधे बेचा है. इसे भी पढ़ें : मोदी">https://lagatar.in/on-march-28-and-29-the-trade-unions-spoke-against-the-labor-policies-of-the-modi-government-calling-for-a-nationwide-movement/">मोदीसरकार की श्रम नीतियों के खिलाफ 28 व 29 मार्च को मजदूर संगठनों का हल्ला बोल, देशव्यापी आंदोलन का आह्वान

Leave a Comment