Search

पीएम मोदी ने मन की बात में 30 लाख करोड़ के निर्यात को ऐतिहासिक करार दिया

NewDelhi : पीएम मोदी ने कहा कि पिछले सप्ताह हमने एक ऐसी उपलब्धि हासिल की, जिसने हम सबको गर्व से भर दिया है. कहा कि हमने 30 लाख करोड़ निर्यात का ऐतिहासिक लक्ष्य हासिल किया है. इसका एक मतलब यह है कि दुनिया भर में भारत में बनी चीज़ों की मांग बढ़ रही है, दूसरा मतलब है कि भारत की सप्लाई दिनों-दिन और मजबूत हो रही है. पीएम मोदी मन की बात कार्यक्रम में बोल रहे थे. कहा कि एक समय में भारत से निर्यात का आंकड़ा कभी 100 बिलियन, कभी डेढ़-सौ बिलियन, कभी 200 सौ बिलियन तक हुआ करता था, अब आज, भारत 400 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है. देश, विराट कदम तब उठाता है जब सपनों से बड़े संकल्प होते हैं. इसे भी पढ़ें : शिवसेना">https://lagatar.in/in-the-diary-of-shiv-sena-councilor-there-is-talk-of-cash-payment-of-2-crores-to-matoshree-corporator-said-to-the-income-tax-department-matoshree-means-my-mother/">शिवसेना

पार्षद की डायरी में मातोश्री को 2 करोड़ का कैश पेमेंट की बात, आयकर विभाग से कॉर्पोरेटर ने कहा, मातोश्री का मतलब मेरी मां से है

देश के कोने-कोने से नये प्रोडक्ट  विदेश जा रहे हैं

इस क्रम में पीएम ने कहा कि भारत के लोगों का यह सामर्थ्य अब दुनिया के कोने-कोने में, नये बाजारों में पहुंच रहा है. इसकी बदौलत ही हम 400 बिलियन डॉलर का लक्ष्य हासिल कर सके हैं. पीएम ने कहा कि कामयाबी की सूची बहुत लंबी है. उतनी ही बड़ी Make in India की ताकत है. उतना ही विराट भारत का सामर्थ्य है.  पीएम मोदी ने कहा कि देश के कोने-कोने से नये नये प्रोडक्ट अब विदेश जा रहे हैं. असम के हैलाकांडी के लेदर प्रोडक्ट हों या उस्मानाबाद के हैंडलूम उत्पाद, बीजापुर की फल-सब्जियां हों या चंदौली का काला चावल, सबका निर्यात बढ़ रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल, उत्तराखंड में पैदा हुए मिलेट्स मोटे अनाज की पहली खेप डेनमार्क को निर्यात की गयी. आंध्र प्रदेश के कृष्णा और चित्तूर जिले के बंगनपल्ली और सुवर्णरेखा आम, दक्षिण कोरिया को निर्यात किये गये. इसे भी पढ़ें : प्रशांत">https://lagatar.in/prashant-bhushan-was-not-allowed-to-lecture-on-the-campus-by-the-law-faculty-of-delhi-university-he-gave-a-speech-on-the-street/">प्रशांत

भूषण को दिल्ली विश्वविद्यालय की लॉ फैकल्टी ने कैम्पस में व्याख्यान देने नहीं दिया, सड़क पर दिया भाषण

छोटा दुकानदार भी GeM Portal पर सरकार को सामान बेच सकता है

पीएम मोदी ने कहा कि अब छोटे से छोटे दुकानदार भी GeM Portal पर सरकार को अपना सामान बेच सकते हैं. यही तो नया भारत है. ये न केवल बड़े सपने देखता है, बल्कि उस लक्ष्य तक पहुंचने का साहस भी दिखाता है. इसी साहस के दम पर हम सभी भारतीय मिलकर आत्मनिर्भर भारत का सपना भी जरुर पूरा करेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि पिछले एक साल में GeM पोर्टल के जरिए सरकार ने 1 लाख करोड़ रु. से ज्यादा की चीज़े खरीदी हैं. देश के कोन-कोने से करीब-करीब सवा लाख लघु उद्यमियों, छोटे दुकानदारों ने अपना सामान सरकार को सीधे बेचा है. इसे भी पढ़ें : मोदी">https://lagatar.in/on-march-28-and-29-the-trade-unions-spoke-against-the-labor-policies-of-the-modi-government-calling-for-a-nationwide-movement/">मोदी

सरकार की श्रम नीतियों के खिलाफ 28 व 29 मार्च को मजदूर संगठनों का हल्ला बोल, देशव्यापी आंदोलन का आह्वान

बाबा शिवानंद की चर्चा की पीएम मोदी ने

पीएम मोदी ने कहा कि हाल ही में हुए पद्म सम्मान समारोह में आपने बाबा शिवानंद जी को जरूर देखा होगा. 126 साल के बुजुर्ग की फुर्ती देखकर मेरी तरह हर कोई हैरान हो गया होगा और मैंने देखा, पलक झपकते ही, वो नंदी मुद्रा में प्रणाम करने लगे. मैंने भी बाबा शिवानंद जी को झुककर बार-बार प्रणाम किया. कहा कि मैंने सोशल मीडिया पर कई लोगों का कमेंट देखा, कि बाबा शिवानंद अपनी उम्र से चार गुना कम आयु से भी ज्यादा फिट हैं.

बच्चों से जल संरक्षण अभियान में जुड़ने की अपील की

इस क्रम में पीएम ने बच्चों से जल संरक्षण अभियान में जुड़ने की अपील की है. कहा कि स्वच्छता अभियान से जुड़कर जैसे बच्चों ने इसे आंदोलन का रूप दे दिया उसी तरह जल संरक्षण अभियान से जुड़कर बच्चे बड़ी भूमिका अदा कर सकते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि कवि रहीम बहुत ही पहले कह गये हैं... रहिमन पानी राखिए, बिन पानी सब सून. पीएम मोदी ने कहा कि मैं उस राज्य से आता हू, जहां पानी की हमेशा बहुत कमी रही है. गुजरात में Stepwells को वाव कहते हैं. गुजरात जैसे राज्य में वाव की बड़ी भूमिका रही है. इन कुओं या बावड़ियों के संरक्षण के लिए जल मंदिर योजना ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है.

 हम विदेशों सेअपनी चोरी हुई कलाकृतियां वापस लाये 

पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में हमारे देश के हर जिले में कम से कम 75 अमृत सरोवर बनाये जा सकते हैं. कुछ पुराने सरोवरों को सुधारा जा सकता है, कुछ नये सरोवर बनाये जा सकते हैं. मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि हम विदेशों से अपनी चोरी हुई कलाकृतियां वापस लाये हैं. साल 2013 तक 13 प्रतिमाएं विदेशों से भारत आयी थी लेकिन पिछले 7 साल में 200 से ज्यादा चोरी हुई प्रतिमाएं अमेरिका, सिंगापुर, जैसे देशों से वापस लायी गयी है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp