New Delhi : बिहार विधानसभा चुनाव में ऱाजग की ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुशासन की जीत करार दिया है. कहा कि यह जन-कल्याण की भावना की जीत, सामाजिक न्याय की जीत हुई है.
सुशासन की जीत हुई है।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 14, 2025
विकास की जीत हुई है।
जन-कल्याण की भावना की जीत हुई है।
सामाजिक न्याय की जीत हुई है।
बिहार के मेरे परिवारजनों का बहुत-बहुत आभार, जिन्होंने 2025 के विधानसभा चुनावों में एनडीए को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व जीत का आशीर्वाद दिया है। यह प्रचंड जनादेश हमें…
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया. राजग ने राज्य का चौतरफा विकास किया है. जनता ने हमारे ट्रैक रिकॉर्ड और राज्य को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने का हमारा विजन देखकर हमें(NDA) भारी बहुमत दिया है
पीएम ने लिखा, मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए परिवार के सहयोगी चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा जी इस जबरदस्त जीत के लिए हार्दिक बधाई देता हूं.
पीएम मोदी ने लिखा, बिहार के मेरे परिवारजनों का बहुत-बहुत आभार, जिन्होंने 2025 के विधानसभा चुनावों में एनडीए को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व जीत का आशीर्वाद दिया है.
यह प्रचंड जनादेश हमें जनता-जनार्दन की सेवा करने और बिहार के लिए नये संकल्प के साथ काम करने की शक्ति प्रदान करेगा. पीएम मोदी ने लिखा, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यहां की युवा शक्ति और नारी शक्ति को समृद्ध जीवन के लिए भरपूर अवसर मिले.
बता दें कि शाम 6 बजे समाचार लिखे जाने तक NDA 203 महागठबंधन 34 सीटों पर आगे चल रहा था. भाजपा 91, जदयू 84, एलजेपी19, अन्य 9 सीटोें पर आगे थे. महागठबंधन में राजद 25 पर, कांग्रेस 5 पर, अन्य 4 पर आगे थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment