Search

पीएम मोदी ने विपक्षी दलों की बैठक को जातिवादियों, परिवारवादियों, भ्रष्टाचारियों का सम्मेलन करार दिया

New Delhi : पीएम नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को विपक्षी दलों पर जम कर बरसे. पीएम मोदी ने यह मौका पोर्ट ब्लेयर में वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नये एकीकृत टर्मिनल भवन के उद्घाटन समरोह में मिला. पीएम टर्मिनल भवन के उद्घाटन के बाद बेंगलुरु में हो रहे विपक्षी दलों के महाजुटान पर हल्ला बोल दिया. बैंगलुरु में हो रही विपक्षियों की बैठक को भ्रष्टाचारियों का सम्मेलन तक कह दिया. करार दिया. भारी भ्रष्टाचार करने वाले लोग आजकल बेंगलुरु में जुटे हुए हैं. ">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">

  नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पीएम ने इससे पहले कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि 2018 में मैंने अंडमान में उसी स्थान पर तिरंगा फहराया था, जहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने झंडा फहराया था. हमारी सरकार ने रॉस आइलैंड को नेताजी सुभाष का नाम दिया. हेवलॉक और नील आइलैंड को स्वराज और शहीद आइलैंड का नाम दिया.

सारे भ्रष्टाचारी बड़े प्रेम से बैंगलुरु में मिल रहे हैं

इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर बरसते हुए कहा कि आजादी के 75 वर्षों में भारत कहीं आगे जा सकता था. कहा कि भारतीयों के सामर्थ्य में कभी कोई कमी नहीं रही है, लेकिन सामर्थ्यवान भारतीयों के साथ भ्रष्टाचारी और परिवारवादी पार्टियों ने अन्याय किया. पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा, सारे भ्रष्टाचारी बड़े प्रेम से (बैंगलुरु में) मिल रहे हैं लेकिन वहां जुटे हुए लोग परिवारवाद के समर्थक हैं. खाता, न बही, जो परिवार कहे, वो सही. आरोप मढ़ा कि ये लोग सिर्फ अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सोचते हैं. श्री मोदी कहा कि विपक्षी दलों के नेता अपनी दुकान खोलकर हमें रोकना चाहते हैं. भारत को बदहाल करने वाले लोग अपनी दुकान सजी कर बैठ गये हैं. चेताया कि इनकी दुकानों पर 2 चीजों की गारंटी है. ये अपनी दुकान पर जातिवाद का जहर बेचते हैं और दूसरा कि वे भ्रष्टाचार करते हैं. कहा कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में सरेआम हिंसा हुई, लेकिन कांग्रेस, लेफ्ट सबकी जुबान बंद रही.

एक चेहरे पर कई चेहरे लगा लेते हैं...

पीएम ने अपने भाषण में कहा कि इन सबने (विपक्षी दल) कई चहेरे लगा रखे हैं. मुझे एक गीत याद आ रहा है.. एक चेहरे पर कई चेहरे लगा लेते हैं...इन्होंने कितने चेहरे लगा रखे हैं. ये लोग खुद को कैमरे के सामने एक दिखाते हैं, लेकिन सभी जानते हैं कि पूरे फ्रेम में भ्रष्टाचारी हैं, पीएम ने बैंगलुरु बैठक को कट्टर भ्रष्टाचारियों का सम्मेलन करार दिया. है. कहा कि जिनका पूरा परिवार जमानत पर है, उसे ज्यादा सम्मान मिल रहा है. ये लोग गा कुछ रहे हैं, हाल कुछ और है, लेबल कुछ लगा रखा है और माल कुछ और है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment