NewDelhi : खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 से 11 फरवरी तक फ्रांस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) एक्शन समिट में शामिल होंगे. रॉयटर्स के अनुसार शुक्रवार को फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा, पीएम मोदी हमारे देश की राजकीय यात्रा करेंगे. कहा कि एआई शिखर सम्मेलन हमें सभी शक्तियों, आईईए, अमेरिका, चीन और प्रमुख देशों..भारत के साथ-साथ खाड़ी देशों के साथ संवाद करने में सक्षम बनायेगा.
फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसीसी राजदूतों के 30वें सम्मेलन संबोधित कर रहे थे.
फ्रांस के राष्ट्रपति इस सप्ताह की शुरुआत में फ्रांसीसी राजदूतों के 30वें सम्मेलन संबोधित कर रहे थे. राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा, फ्रांस 10-11 फरवरी को एआई समिट की मेजबानी करेगा. प्रधानमंत्री मोदी हमारे देश में एक प्रमुख यात्रा पर आएंगे, क्योंकि हम एआई पर सभी शक्तियों के साथ चर्चा करना चाहते हैं. मैक्रों ने कहा, अमेरिका, चीन और भारत जैसे प्रमुख उभरते देशों के साथ-साथ खाड़ी देशों की भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका है.
भारत सहित 90 देशों को आमंत्रित किया गया है
जान लें कि फ्रांसीसी प्रेसीडेंसी ने दिसंबर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्शन समिट में भारत के निमंत्रण की पुष्टि की थी, जिसमें भारत को बहुत महत्वपूर्ण देश करार दिया गया था. शिखर सम्मेलन की एक प्रेस ब्रीफिंग में फ्रांसीसी प्रेसीडेंसी ने घोषणा की थी कि भारत सहित 90 देशों को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है. 10 फरवरी को राष्ट्राध्यक्षों और सरकारी प्रतिनिधियों सहित विभिन्न हितधारक कई सत्रों में शामिल होंगे. मैक्रोन उस शाम राष्ट्राध्यक्षों और अन्य वीआईपी के लिए औपचारिक रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे,