Search

पीएम मोदी का 2 नवंबर को पटना में भव्य रोड शो, 3 को कटिहार में चुनावी सभा

Patna :  बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राज्य दौरा जारी है. इसी कड़ी में आगामी 2 नवंबर को पटना आएंगे, जहां वे एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में एक भव्य रोड शो करेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर बिहार बीजेपी ने पूरी तैयारी कर ली है.

 

गोलंबर से शुरू होगा रोड शो

कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री का रोड शो शाम 4 बजे दिनकर गोलंबर से शुरू होगा. वहां से नाला रोड, ठाकुरबाड़ी रोड, बारी पथ और बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान के समीप उद्योग भवन तक पहुंचेगा. उद्योग भवन पहुंचने के साथ ही रोड शो का समापन होगा.

 

3 को कटिहार में चुनावी सभा

रोड शो के अगले दिन, यानी 3 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कटिहार में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. यह जनसभा एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी तारकिशोर प्रसाद के समर्थन में आयोजित की जाएगी.

 

कटिहार के जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की पुष्टि की है. उन्होंने बताया है कि पीएम मोदी दोपहर 3 बजे कटिहार पहुंचेंगे. सभा स्थल भसना के पास तय किया गया है, जहां पास में ही हेलीपैड का निर्माण कराया जा रहा है. जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा और कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली है.

 

सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

पीएम मोदी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है. कटिहार-पूर्णिया मुख्य मार्ग पर पुलिस द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है.

 

कटिहार के पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर 3 नवंबर को कटिहार-पूर्णिया मार्ग पर आम वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी. इस मार्ग पर यातायात को शाम 5 बजे के बाद ही बहाल किया जाएगा.

 

सीमा क्षेत्रों में बढ़ाई गई चौकसी

प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की सुरक्षा चूक न हो, इसके लिए प्रशासन ने चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं. रेल क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. वहीं पश्चिम बंगाल की सीमा से लगे सभी थानों को अलर्ट मोड पर रखा गया है.

 

इसके अलावा, झारखंड के साहिबगंज जिले से सटे कटिहार के दियारा क्षेत्रों में भी निगरानी बढ़ाई गई है, ताकि प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान किसी भी अप्रिय घटना की संभावना को पूरी तरह से रोका जा सके.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp