Search

वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर पीएम मोदी शुक्रवार को स्मरणोत्सव का उद्घाटन करेंगे

  New Delhi :  प्रधानमंत्री मोदी कल शुक्रवार को नयी दिल्ली में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर  स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी करेंगे.वे वर्ष भर चलने वाले स्मरणोत्सव का उद्घाटन भी करेंगे.  

 

 

खबर है कि संस्कृति मंत्रालय उद्घाटन समारोह का आयोजन कर रहा है. आयोजन कल से अगले वर्ष 7 नवंबर तक चलेगा  बता दें कि मोदी मंत्रिमंडल ने पिछले माह राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में राष्ट्रव्यापी समारोहों के आयोजनों को मंजूरी दी थी. 

 


उद्घाटन समारोह की मुख्य विशेषता वंदे मातरम के 150 वर्षों के इतिहास पर आयोजित क्यूरेटेड प्रदर्शनी होगी.  इस क्रम में एक लघु वृत्तचित्र फिल्म का प्रदर्शन किया जायेगा.  एक स्मारक डाक टिकट एवं स्मारक सिक्का भी जारी किया जायेगा. 

 


इस ऐतिहासिक अवसर पर सुबह 10 बजे मुंबई स्थित मंत्रालय के त्रिमूर्ति प्रांगण में वंदे मातरम् गीत का सामूहिक गायन होगा  कार्यक्रम में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. पूरे साल 'सार्ध शताब्दी महोत्सव मनाया जायेगा.

 

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री मंगालप्रभात लोढा ने कहा कि बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा 1875 में रचित वंदे मातरम  गीत में देशभक्ति की भावना जागृत करने की अद्वितीय शक्ति है. पीएम मोदी ने शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी कार्यालयों में वंदे मातरम् का सामूहिक गायन आयोजित करने के लिए सरकारी परिपत्र और अध्यादेश जारी करने के आदेश दिये है. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp