Search

चक्रवाती तूफान यास को लेकर पीएम मोदी आज 11 बजे NDMA के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे

NewDelhi : बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान यास के 26 मई की शाम तक पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तट से टकराने की संभावना है. चक्रवाती तूफान को लेकर केंद्र सरकार पूरी तरह से अलर्ट है. खबर है कि पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में पीएम मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य मंत्री शामिल होंगे.

बता दें कि बैठक में पीएम चक्रवाती तूफान यास को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा करेंगे. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को कहा है कि चक्रवात यास के बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने और 26 मई को ओडिशा तथा पश्चिम बंगाल के तटों को पार करने की आशंका है.

नेशनल डिजास्टर रेस्क्यू फोर्स की 65 टीमें तैनात की जा रही है

 बैठक में टेलिकॉम, बिजली, नागरिक उड्डयन और भू विज्ञान मंत्रायल के सचिव भी शामिल होने वाले हैं.     तूफान से प्रभावित होने की आशंका वाले इलाकों में नेशनल डिजास्टर रेस्क्यू फोर्स (एनडीआरएफ) की 65 टीमें तैनात की जा रही है.  एनडीआरफ की 20 और टीमें भी तैयार रहेंगी जिन्हें जरूरत पड़ने पर तैनात किया जायेगा.

बता दें कि चक्रवाती तूफान से निपटने की तैयारियों की समीक्षा के लिए राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति (एनसीएमसी) की भी बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता कैबिनेट सचिव राजीव गाबा ने की. बैठक में यास से निपटने के लिए केंद्र, राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की सरकारों, एजेंसियों की तैयारियों की समीक्षा की गयी. भारत मौसम विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक ने समिति को चक्रवाती तूफान की नवीनतम स्थिति के बारे में जानकारी दी.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp