Search

23 अक्टूबर से बिहार के तूफानी दौरे पर रहेंगे PM मोदी, मंच पर नीतीश रहेंगे साथ

Patna : बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां पूरे उफान पर है. बिहार में नेताओं का तूफानी दौरा भी शुरू हो गया है. इसी क्रम में 23 अक्टूबर से पीएम नरेंद्र मोदी भी बिहार के तूफानी दौरै पर रहेंगे. बिहार विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

 12 रैलियां करेंगे. पीएम की रैलियों की सबसे खास बात ये रहेगी कि उनके मंच पर हर रैली में बिहार के सीएम और JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार मौजूद रहेंगे. 23 अक्टूबर से शुरू होने वाली पीएम की पहली रैली सासाराम,गया, भागलपुर में है. इसके बाद 28 अक्टूबर को दूसरी रैली है, जो दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में होगी. इसके अलावा एक नवंबर को पीएम की तीसरी रैली छपरा, मोतिहारी और समस्तीपुर में है, वहीं आखिरी रैली 3 नवंबर को सहरसा, अररिया और बेतिया में होगी. यहां बता दें कि पीएम की हर दिन लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

3 रैलियां हैं.

NDA की रैलियां जारी हैं

गौरतलब है कि बिहार में चुनावी रैलियां लगातार जारी हैं. NDA ने कमर कस ली है. साथ ही नीतीश कुमार भी लगातार चुनावी सभायें भी कर रहे हैं. हालांकि इससे पहले वर्चुअल रैली के जरिये लोगों से कनेक्ट हो रहे थे. जबकी बिहार में NDA की ओर से पहली रैली गया में जेपी नड्डा ने किया था.

LJP अलग लड़ रही है चुनाव

यहां बता दें कि NDA में हुए सीट के बंटवारे के मुताबिक जदयू को 122 और भाजपा को 121 सीटें मिली थीं. जिसमें से जेडीयू ने जीतन राम मांझी की पार्टी हम को अपने खाते से 7 सीटें दी थीं. जबकि मुकेश सहनी की पार्टी VIPको बीजेपी ने अपने कोटे से 11 सीटें दी हैं. वहीं LJP के अध्यक्ष तिराग पासवान NDA से अलग होकर चुनाव लड़ रहे हैं. चूंकि तिराग नीतीश कुमार से नाराज चल रहे हैं और उन्होंने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp