Search

12 जुलाई को पटना आयेंगे पीएम मोदी, पहली बार जायेंगे बिहार विधानसभा

Patna : बिहार में विधानसभा भवन का शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है. बिहार विधानसभा ने अपने 100 सालों में कई उतार- चढ़ाव देखें है. शताब्दी वर्ष के समापन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. शताब्दी वर्ष का समापन कार्यक्रम 12 जुलाई को होना है. यह बिहार के विधानसभा परिसर में पहली बार होगा की देश के प्रधानमंत्री कार्यक्रम में शामिल होंगे.  पढ़ें- खूंटी">https://lagatar.in/rjd-welcomed-the-arrest-khunti-sdm-demanded-formation-womens-commission/">खूंटी

SDM की गिरफ्तारी का राजद ने किया स्वागत, महिला आयोग के गठन की रखी मांग
इसे भी पढ़ें - पूर्व">https://lagatar.in/case-of-calling-former-cm-raghuvar-as-chhattisgarhiya-court-made-charge-frame-on-bandhu-tirkey-also-commented-on-sudesh-mahto/">पूर्व

सीएम रघुवर को छत्तीसगढ़िया कहने का मामला : कोर्ट ने बंधु तिर्की पर किया चार्जफ्रेम, सुदेश महतो पर भी की थी टिप्पणी

पहली बार देश के प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा परिसर में आयेंगे

बता दें कि 12 जुलाई को पीएम बिहार के अलावा झारखंड और उत्तर प्रदेश का भी दौरा करेंगे. झारखंड में पीएम देवघर के बाबा मंदिर में पूजा- अर्चना करेंगे. जिसके बाद दोपहर में वो पटना पहुंचेंगे. जहां वो बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल होंगे. बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा की पहल के बाद यह पहला मौका है. जब देश के प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा परिसर में आयेंगे. इससे पहले अभी तक कोई भी प्रधानमंत्री विधामसभा परिसर में नहीं आये थे. इसे भी पढ़ें - केरल">https://lagatar.in/demand-for-resignation-of-minister-in-kerala-assembly-had-said-the-constitution-forgave-exploitation-promotes-loot/">केरल

विधानसभा में मंत्री के इस्तीफे की मांग, हंगामा, कहा था, संविधान शोषण को माफ करने वाला, लूट को बढ़ावा देनेवाला…

शताब्दी स्मृति स्तंभ का लोकार्पण करेंगे

प्रधानमंत्री कार्यक्रम में शताब्दी स्मृति स्तंभ का लोकार्पण करेंगे.  उसके बाद विधानसभा परिसर में मौजूद पार्क जायेंगे. जहां प्रधानमंत्री कल्पतरु का पौधा लगाएंगे. इस पार्क का नाम शताब्दी पार्क रखा जायेगा. पीएम विधानसभा में बनने वाले संग्रहालय और अतिथि निवास का शिलान्यास करेंगे. अतिथि निवास ऑफ माल रोड, भवन संख्या एक और दो इको पार्क के निकट बनने जा रहा है. अतिथि निवास में विधानसभा और लोकसभा से जुड़े सभी डेलीगेट आ कर रह सकेंगे. पीएम के कार्यक्रम को लेकर विधानसभा परिसर में बाएं तरफ बड़े पार्क में बड़ा सा पंडाल बनाया जा रहा है. इसे भी पढ़ें - जानें">https://lagatar.in/know-the-bureaucrats-of-jharkhand-who-have-been-accused-of-sexual-exploitation/">जानें

झारखंड के वैसे ब्यूरोक्रेट्स को जिन पर लगे हैं यौन शोषण के आरोप [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp