: सुरही पंचायत में नहीं पहुंच रही सरकारी योजनाएं, बिजली- सड़क – पानी की परेशानी झेल रहे लोग
सभी केंद्रीय विद्यालय में होगा प्रसारण
जिसका प्रसारण हजारीबाग के सभी केंद्रीय विद्यालय में होगा. जिसमें शिक्षक छात्र और उनके अभिभावक प्रधानमंत्री के बातों को सुन पाएंगे. हजारीबाग मेरु स्थित केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य पी मंडल ने बताया हैं कि उन्हें केंद्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रीय कार्यालय रांची ने नोडल ऑफिसर नियुक्त किया है. ऐसे में इस कार्यक्रम का सफल आयोजन को लेकर तैयारी में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री का बेहद महत्वपूर्ण है. छात्रों को परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त रहें के लिए टिप्स देंगे. पिछले संस्करण में इसका लाभ भी छात्रों को मिला था. इसे भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर">https://lagatar.in/two-terrorists-killed-in-encounter-in-jammu-and-kashmir-editor-of-a-news-portal-turns-out-to-be-terrorist/">जम्मू-कश्मीरमें 2 आतंकवादी एनकाउंटर में ढेर, एक टेररिस्ट न्यूज पोर्टल का संपादक निकला

Leave a Comment