Ranchi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को बोकारो के चंदनक्यारी और गुमला में जनसभा को संबोधित करने के बाद राजधानी रांची में रोड शो करेंगे. वे 1898 सीसी के Isuzu-V-Cross (आइएसयूजेडयू-वी-क्रॉस) वाहन पर सवार होंगे. रोड शो शाम 4 बजकर 50 मिनट पर ओटीसी ग्राउंड से शुरू होगा, जो न्यू मार्केट चौक पर समाप्त होगा. लगभग डेढ़ घंटे तक पीएम मोदी आम जन से रू-ब-रू होंगे. रोड शो में उपयोग किये जाने वाले वाहन में ड्राइवर समेत पांच लोग शामिल हो सकते हैं. जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी के साथ रांची से बीजेपी उम्मीदवार सीपी सिंह और हटिया से उम्मीदवार नवीन जायसवाल नजर आयेंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान एयरपोर्ट से बिरसा चौक तक और 2024 में लोकसभा चुनाव के दौरान हिनू से रातू चौक तक रोड शो किया था.