Search

पीएम मोदी एआई सम्मेलन में शामिल होने 10 फरवरी को पेरिस जायेंगे, 12-13 फरवरी को अमेरिका दौरा

NewDelhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति के निमंत्रण पर 10-12 फरवरी को फ्रांस के दौरे पर रहेंगे. विदेश सचिव ने यह जानकारी दी. कहा कि पीएम मोदी 10 फरवरी की शाम को पेरिस पहुंचेंगे. रात में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के डिनर में भाग लेंगे. पीएम मोदी 11 फरवरी को एआई सम्मेलन की सह अध्यक्षता करेंगे. इसमें अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और चीन के उप प्रधानमंत्री समेत अन्य प्रमुख लोग शामिल होंगे. इससे पहले यह सम्मेलन लंदन और सियोल में आयोजित किया गया था. इसके बाद पीएम मोदी अमेरिका जायेंगे,

ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद पीएम मोदी का पहला दौरा

भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने जानकारी दी कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के न्योते पर पीएम मोदी 12-13 फरवरी को अमेरिका के आधिकारिक दौरे पर जायेंगे.  ट्रंप के दूसरी बार शपथ लेने के बाद पीएम मोदी का यह पहला दौरा होगा. बता दें कि नये प्रशासन के आने के तीन सप्ताह  के अंदर पीएम मोदी को अमेरिका  आमंत्रित किया गया था,

अमेरिका द्वारा भारतीयों के साथ किये गये व्यवहार के संबंध में अमेरिका के समक्ष मुद्दा उठाया है

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने संयुक्त राज्य अमेरिका में अवैध अप्रवासियों के मुद्दे पर कहा कि निर्वासन की प्रक्रिया नयी नहीं है. दुनिया का कोई भी देश अगर अपने नागरिकों को वापस स्वीकार करना चाहता है तो वह यह आश्वासन चाहता है कि जो कोई भी वापस आ रहा है वह भारत का नागरिक है, इसके साथ वैधता के मुद्दे जुड़े हुए हैं, सुरक्षा के मुद्दे जुड़े हुए हैं.

अंतिम निष्कासन आदेश वाले 487 भारतीय नागरिक हैं

विदेश सचिव ने कहा, हाल की बातचीत में जब हमने अमेरिका से लौटने वाले संभावित लोगों के बारे में विवरण मांगा तो हमें बताया गया कि अंतिम निष्कासन आदेश वाले 487 भारतीय नागरिक हैं. हमने विवरण मांगा है और उन्हें 298 व्यक्तियों के संबंध में जानकारी दी गयी है. हम अमेरिकी समकक्षों के साथ इस प्रयोग में बहुत पारदर्शी रहे हैं. अमेरिका से अवैध भारतीय अप्रवासियों को निर्वासित करने के लिए सैन्य विमान के इस्तेमाल पर कहा कि परसों जो निर्वासन हुआ, वह कई वर्षों से हो रही उड़ानों की तुलना में कुछ अलग है. यह थोड़ी अलग प्रकृति का है. सूत्रों के अनुसार भारत ने निर्वासन उड़ान पर अमेरिका द्वारा भारतीयों के साथ किये गये व्यवहार के संबंध में अमेरिका के साथ मुद्दा उठाया है.

पीएम 12 फरवरी को वीवीआईपी डिनर में शामिल होंगे

राजनयिक सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी  फ्रांस  दौरे पर फ्रांसीसी कंपनियों के प्रमुखों से मुलाकात करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी की यह छठी आधिकारिक फ्रांस यात्रा है. पीएम मोदी 12 फरवरी को फ्रांस सरकार द्वारा आयोजित वीवीआईपी रात्रिभोज में शामिल होंगे.

12 फरवरी को मार्सिले में मैक्रों से मिलेंगे पीएम मोदी

जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी 12 फरवरी को मार्सिले में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ द्विपक्षीय चर्चा करेंगे. खबरों के अनुसार भारत और फ्रांस के बीच एयरोस्पेस, इंजन और पनडुब्बियों के क्षेत्र में वार्ता चल रही है. इसके अलावा असैन्य परमाणु ऊर्जा और रिएक्टरों पर भी वार्ता महत्वपूर्ण मोड़ पर है. पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान ठोस घोषणाओं की उम्मीद जताई जा रही है.

भारत मार्सिले में नया वाणिज्य दूतावास खोलेगा

खबर है कि भारत मार्सिले में एक नया वाणिज्य दूतावास खोलने की तैयारी में जुटा हुआ है, जिससे दक्षिणी फ्रांस में भारत की कूटनीतिक उपस्थिति और मजबूत होगी. जानकारों के अनुसार इस कदम से भारत और फ्रांस के बीच व्यापार, सांस्कृतिक और लोगों के बीच आपसी संबंध बढ़ने की उम्मीद है.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें 
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp