चिह्न को लेकर टकराव : उगता सूरज और त्रिशूल पर शिंदे गुट ने भी ठोका दावा
alt="" width="600" height="400" />
‘महाकाल लोक’ भारत में सबसे बड़ा गलियारा
उज्जैन में बना 900 मीटर से अधिक लंबा कॉरिडोर- `महाकाल लोक` - भारत में अब तक निर्मित ऐसे सबसे बड़े गलियारों में से एक है. दो भव्य प्रवेश द्वार, बलुआ पत्थरों से बने जटिल नक्काशीदार 108 अलंकृत स्तंभों की एक आलीशान स्तम्भावली, फव्वारों और शिव पुराण की कहानियों को दर्शाने वाले 50 से अधिक भित्ति-चित्रों की एक श्रृंखला `महाकाल लोक` की शोभा बढ़ाएंगे. मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह ने पहले कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी 11 अक्टूबर को शाम करीब साढ़े पांच बजे उज्जैन पहुंचेंगे. मोदी का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन परिसर में स्थित यहां एक हेलीपेड पर उतरेगा. इस परियोजना को लागू करने वाली उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘‘महाकाल लोक’ के उद्घाटन के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं, जिसे प्रधानमंत्री जनता को समर्पित करेंगे. उज्जैन पहुंचने के बाद वह मंदिर परिसर में जाएंगे और महाकालेश्वर मंदिर में ‘पूजा’ करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसके बाद मोदी ‘नंदी द्वार’ जाएंगे और कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे.’’ इसे भी पढ़ें –मुलायम">https://lagatar.in/nitish-kumar-will-go-to-saifai-to-pay-tribute-to-mulayam-tejashwi-will-attend-the-funeral/">मुलायमको श्रद्धांजलि देने सैफई जाएंगे नीतीश कुमार, अंत्येष्टि में शामिल होंगे तेजस्वी
alt="" width="600" height="350" />

Leave a Comment