Prayagraj : प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू महाकुंभ में श्रद्धालु आस्था की डूबकी लगा रहे हैं. बसंत पंचमी पर भी श्रद्धालुओं ने महाकुंभ का तीसरा और अंतिम अमृत स्नान किया. उत्तर प्रदेश सूचना विभाग की मानें तो 3 फरवरी तक यानी 22 दिनों में 34.97 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगाई है.
#WATCH उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई।
उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार, 3 फरवरी तक 34.97 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई है। pic.twitter.com/JGQnwqxWqu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2025
पीएम मोदी सुबह 11 बजे संगम पर करेंगे पवित्र स्नान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कल यानी पांच को प्रयागराज दौरे पर आयेंगे. इस दौरान वो संगम में पवित्र स्नान करेंगे. जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी पांच फरवरी को सुबह लगभग 10 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से वो डीपीएस हैलीपैड पहुंचेंगे. इसके बाद 10.45 में वो अरेल घाट जायेंगे और नाव के जरिए महाकुंभ पहुंचेंगे. सुबह 11 बजे पीएम मोदी संगम पर पवित्र स्नान करेंगे. पवित्र स्नान करने के बाद वे 11.45 में अरेल घाट लौटेंगे. यहां से वह डीपीएस हैलीपैड होते हुए प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद दोपहर 12.30 बजे पीएम मोदी वायुसेना के विमान से दिल्ली लौटेंगे.
पीएम को सरकार से महाकुंभ भगदड़ में मरने वालों की संख्या बारे में जरूर पूछना चाहिए : प्रमोद तिवारी
प्रधानमंत्री मोदी के कल महाकुंभ जाने की खबरों पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि हमें पता था कि जब दिल्ली में चुनाव चल रहे होंगे तो वे जरूर कोई कार्यक्रम करेंगे. क्योंकि हाथ से बाजी निकल चुकी है, भाजपा चुनाव में कहीं नहीं है. कल दिल्ली चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की जायेगी. लेकिन बहुत देर हो चुकी है. कांग्रेस की सरकार बनेगी. उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार से महाकुंभ भगदड़ में मरने वालों की संख्या बारे में जरूर पूछना चाहिए.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3