Search

पीएम मोदी आज सभी राज्यों के सीएम से करेंगे बात, वैक्सीनेशन की तैयारी का लेंगे जायजा

Ranchi :  कोरोना वायरस वैक्सीन को केंद्र सरकार की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद सभी राज्यों में वैक्सीनेशन की तैयारी का जा रही है. सरकार ने ये एलान किया है कि देश में 16 जनवरी से लोगों को वैक्सीन दी जायेगी. वैक्सीन देने से पहले सभी राज्यों को इसकी तैयारी करने का निर्देश दिया गया था. राज्यों की तैयारी का जायजा लेने के लिए पीएम मोदी आज शाम 4 बजे सभी राज्यों के सीएम से बात करेंगे. इसे भी पढ़ें -रामगढ़ः">https://lagatar.in/ramgarh-17-year-old-boys-painful-death-in-selfie-affair/16862/">रामगढ़ः

सेल्फी के चक्कर 17 वर्षीय लड़के की दर्दनाक मौत

सीएम हेमंत सोरेन भी होंगे शामिल

पीएम सभी राज्यों के सीएम से वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिये बात करेंगे. कोरोना टीकाकरण से पहले इस बातचीत को काफी अहम माना जा रहा है. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन भी इस बैठक में शामिल होंगे. इस बातचीत में राज्यों में कोविड-19 की स्थिति और टीकाकरण की तैयारी पर चर्चा होगी. इसे भी पढ़ें -ओरमांझी">https://lagatar.in/ormanjhi-massacre-chanhos-family-claims-our-daughters-dead-body-police-took-dna-sample/16874/">ओरमांझी

हत्याकांड: चान्हो के परिवार का दावा – हमारी बेटी का है शव, पुलिस ने लिया DNA सैंपल

झारखंड के सभी जिलों में किया गया है ड्राई रन

 कोरोना टीकाकरण को लेकर झारखंड ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. टीकाकरण के दौरान कोई परेशानी ना हो इसको लेकर राज्य में ड्राई रन किया जा चुका है. राज्य के सभी जिलों के सदर अस्पताल में शुक्रवार को ड्राई रन किया जा चुका है. इसे भी पढ़ें -बेरमो:">https://lagatar.in/bermo-gomia-team-of-rpf-recovered-railway-stolen-goods-from-car-accused-absconding/16867/">बेरमो:

आरपीएफ की गोमिया टीम ने कार से किया रेलवे चोरी का सामान बरामद, आरोपी फरार

रांची सदर अस्पताल में बनाये गये है 4 कमरे

बता दें कि रांची के सदर अस्पताल में चार कमरा तैयार किया गया है. अस्पताल के अधिकारी-नर्स वैक्सीनेशन के दौरान मौके पर तैनात रहेंगे है. सभी जरूरी उपकरण के साथ व्यवस्था मुकम्मल है. टीकाकरण के लिए आने वाले लोगों को पहले कमरे यानी कि वेटिंग एरिया में बैठाया जायेगा. पंजीकरण के बाद उन्हें दूसरे कक्ष वैक्सीनेशन रूम में ले जाया जायेगा. वैक्सीनेशन के बाद आधे घंटे के लिए तीसरे कक्ष में ऑब्जरवेशन के लिए रखा जायेगा. यदि किसी तरह की कोई समस्या होती है तो फौरन चौथे कमरे AEFI सेंटर में ले जाकर टीका लेने वाले का इलाज किया जायेगा. इसे भी पढ़ें -देवघरः">https://lagatar.in/deoghar-phc-building-was-inaugurated-by-minister-badal-patralekh-constructed-at-a-cost-of-2-50-crores/16865/">देवघरः

PHC भवन का मंत्री बादल पत्रलेख ने किया उद्घाटन, 2.50 करोड़ की लागत से हुआ है निर्माण

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp