Search

पीएम मोदी आज शाम रामलला विराजमान की पूजा-अर्चना करेंगे, 18 लाख दीयों से जगमगायेगी अयोध्या

Ayodhya : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार शाम अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव समारोह में भाग लेंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ इस मौके पर मोदी का स्वागत और अभिनंदन करेंगे. योगी आदित्यनाथ ने रविवार की सुबह ट्वीट किया, भारत की अस्मिता एवं सनातन आस्था के मान-बिंदुओं के पुरातन गौरव को सतत पुनर्स्थापित कर रहे यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी का प्रभु श्री राम एवं माता जानकी के पावन धाम श्री अयोध्या जी में आयोजित भव्य-दिव्य दीपोत्सव-2022 में हृदय से स्वागत-अभिनंदन. CM ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा था, "श्री अयोध्या जी तैयार हैं, भव्य और दिव्य दीपोत्सव के लिए आप सभी का स्वागत है. जयश्री राम. उन्होंने दीपोत्सव अयोध्या 2022 का नया लोगो (प्रतीक चिह्न) भी ट्वीट में साझा किया.

पीएम पौने छह बजे भगवान राम का राज्याभिषेक करेंगे

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दिवाली की पूर्व संध्या पर अयोध्या जायेंगे और राम मंदिर में दर्शन एवं पूजन करेंगे. बयान के अनुसार वह रामलला विराजमान की पूजा-अर्चना करेंगे और रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की भी समीक्षा करेंगे. प्रधानमंत्री करीब पौने छह बजे भगवान राम का राज्याभिषेक करेंगे. वह सरयू नदी के किनारे नये घाट पर आरती भी करेंगे तथा दीपोत्सव समारोह में भाग लेंगे. राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने पीटीआई-भाषा को बताया, 23 अक्टूबर को रविवार होने के कारण राम लला लाल-गुलाबी रंग की पोशाक पहने हुए दिखाई देंगे.

राम की पैड़ी में 22,000 से अधिक स्वयंसेवक 15 लाख से अधिक दीये जलायेंगे

अयोध्या संभाग के मंडलायुक्त नवदीप रिनवा ने भाषा को बताया कि राम की पैड़ी में 22,000 से अधिक स्वयंसेवकों द्वारा 15 लाख से अधिक दीये जलाये जायेगे. अधिकारी ने कहा कि बाकी दीयों को महत्वपूर्ण चौराहों और स्थानों पर जलाया जायेगा . एक दिन पहले दीपोत्सव का अनुभव लेने के लिए शनिवार शाम को बड़ी संख्या में लोग राम की पैड़ी पहुंचे. दीपोत्सव के आयोजकों ने बताया कि स्वयंसेवकों को एक वर्ग में मिट्टी के 256 दीये लगाने हैं आयोजन के तहत लगभग 18 लाख मिट्टी के दीपक जलाये जाने की उम्मीद है.

अन्य देशों और राज्यों के सांस्कृतिक दल रामलीला का मंचन करेंगे

दीपोत्सव के दौरान विभिन्न राज्यों के विभिन्न नृत्य रूपों के साथ पांच एनिमेटेड झांकियां और 11 रामलीला झांकियां प्रदर्शित की जायेंगी. रिनवा ने कहा कि अन्य देशों और राज्यों के सांस्कृतिक दल रामलीला का मंचन भी करेंगे. राम कथा पार्क में पुष्पक विमान से अवतार स्वरूप` भगवान (भगवान राम, देवी सीता, भगवान लक्ष्मण और भगवान हनुमान के अवतार) उतरेंगे और इस अवसर पर सरयू नदी की आरती भी होगी.अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया कि इस आयोजन के लिए करीब 4,000 पुलिसकर्मी सुरक्षा और सुरक्षा ड्यूटी पर होंगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp