Search

पीएम मोदी का देश के नाम संबोधन आज रात 8 बजे

NewDelhi : प्रधानमंत्री मोदी आज सोमवार रात 8 बजे देश को संबोधित करने वाले हैं. इसे काफी अहम करार दिया जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि पीएम मोदी का संबोधन ऐसे समय में हो रहा है जब ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात के बाद सीजफायर की घोषणा की गयी है. पाकिस्तान के साथ जारी संघर्ष के दौरान पीएम तीनों सेनाओं के प्रमुख, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, मंत्रियों और विदेश मंत्रालय से जुड़े अधिकारियों से लगातार बैठकें करते रहे हैं. याद करें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद सात मई की रात भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों को बर्बाद कर दिया. 100 से अधिक आतंकी मारे गये. ऑपरेशन सिंदूर में 100 से अधिक आतंकी मारे गये. इनमें आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के सरगाना मौलाना मसूद अजहर के परिवार के 10 लोग सहित कई बड़े आतंकी शामिल हैं. भारत की इस कार्र्वाई के बाद पाकिस्तान ने पलटवार करने की कोशिश की. उसने ड्रोन हमले के साथ-साथ सीमावर्ती इलाकों में भारी फायरिंग की. भारत ने जवाब देते हुए पाकिस्तान में घुस कर उसके कई सैन्य अड्डे तबाह कर दिये. उसके कई लड़ाकू विमान मार गिराये गये. इसे भी पढ़ें : पहलगाम">https://lagatar.in/by-pahalgam-the-vessel-of-sin-had-been-filled-to-the-brim-hence-operation-sindoor/">पहलगाम

तक पाप का घड़ा भर चुका था, इसलिए ऑपरेशन सिंदूर : आर्मी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp