Search

जनजातीय समुदाय के सशक्तीकरण में पीएम मोदी का योगदान अव्वल- रघुवर दास

Jamshedpur: बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा है कि जनजातीय समुदायों के सशक्तिकरण के लिए मोदी सरकार का उठाया गया कदम ऐतिहासिक है. भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के तौर पर घोषित करना जनजातीय समुदाय के प्रति पीएम के अद्वितीय प्रेम को दर्शाता है. रघुवर दास बिरसानगर के संडे मार्केट स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा और गुडिय़ा मैदान के सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

बीजेपी सरकार में स्वतंत्रता सेनानियों की बनी प्रतिमाएं

उन्होंने कहा कि आजादी के 70 वर्ष बाद भी जनजातीय समुदायों के स्वतंत्रता सेनानियों की घोर उपेक्षा की गयी. उनके सम्मान, अधिकार और विकास की दिशा में अपेक्षित कदम नहीं उठाये गए. इसके विपरीत केंद्र की मोदी सरकार और झारखंड की भाजपा सरकार के कार्यकाल में जन जातीय समुदायों के मान-सम्मान के लिए ढेर सारे कार्य किये गए. रघुवर ने कहा कि उनके मुख्यमंत्रित्व काल में 11 अक्टूबर 2018 में 142 करोड़ की लागत से जो उल्लेखनीय कार्य किए गये, उनमें भगवान बिरसा मुंडा के साथ झारखंड के अन्य स्वतंत्रता सेनानियों की विशाल मूर्तियों का निर्माण शामिल है. इसी कड़ी में बिरसा मुंडा जेल के जिस कमरे में बिरसा ने अंतिम समय बिताया था उसे विशेष स्वरूप दिया गया.

कार्यक्रम में ये थे शामिल

माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन जमशेदपुर महानगर भाजपा के तत्वावधान में किया गया था. इस मौके पर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव, पूर्व अध्यक्ष रामबाबू तिवारी, चंद्रशेखर मिश्रा, दिनेश कुमार, महानगर भाजपा के पदाधिकारी राकेश सिंह, सुधांशु ओझा, पप्पू सिंह, जितेंद्र राय, मंजीत सिंह, मोर्चा अध्यक्ष अजित कालिंदी एवं ज्योति अधिकारी, मंडल अध्यक्ष बबलू गोप, हेमंत सिंह, दीपक झा, सुरेश शर्मा के अलावा भुपेंद्र सिंह, कुलवंत सिंह बंटी, काजू सांडिल, रमेश नाग और विमल बैठा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-धरती">https://lagatar.in/the-cm-handed-over-the-land-endowment-lease-to-the-descendants-of-dharti-aba-said-the-person-among-the-tribal-society-is-involved-in-the-development-of-the-state/">धरती

आबा के वंशज को CM ने सौंपा भूमि बंदोबस्ती पट्टा, कहा,’आदिवासी समाज के बीच का व्यक्ति राज्य के विकास में है जुटा’
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp