Search

पीएम मोदी का पहला पॉडकास्ट, मैं भी एक इंसान हूं, भगवान नहीं... गलतियां कर सकता हूं...

NewDelhi :  प्रधानमंत्री मोदी का पहला पॉडकास्ट शुक्रवार को जारी होने जी रहा है.  जेरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ द्वारा यह रिकार्ड किया गया है. सोशल मीडिया मंच एक्स`पर जारी इस पॉडकास्ट के ट्रेलर में मोदी ने याद किया कि गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में एक भाषण में उन्होंने कहा था कि गलतियां सभी से होती हैं और वह भी कुछ गलतियां कर सकते हैं.

अच्छे लोगों के राजनीति में आने की वकालत की

इस पॉडकास्ट की मेजबान खुद कामथ हैं. प्रधानमंत्री ने ट्रेलर में कहा, मैं भी एक इंसान हूं, भगवान नहीं. पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री ने अच्छे लोगों के राजनीति में आने की वकालत करते हुए इस बात पर जोर दिया है कि उन्हें एक मिशन के साथ राजनीति में आना चाहिए न कि किसी महत्वाकांक्षा के साथ. मोदी ने कामथ की ओर से साझा किये गये पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, मुझे उम्मीद है कि आप सभी को यह उतना ही पसंद आया होगा, जितना आपके लिए इसे बनाने में हमें मजा आया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp